• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sonu Sood Help Jaspreet Singh: सोनू सूद ने की रोल बेचने वाले 10 वर्षीय बच्चे की मदद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sonu Sood Help Jaspreet Singh: सोशल मीडिया पर एक 10 साल के बच्चे का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटा बच्चा फूड ठेले पर मेहनत करते देखा जा सकता है। छोटे बच्चे ने अपने पिता की भोजन...
featured-img
Sonu Sood Help Jaspreet Singh (photo-google)

Sonu Sood Help Jaspreet Singh: सोशल मीडिया पर एक 10 साल के बच्चे का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटा बच्चा फूड ठेले पर मेहनत करते देखा जा सकता है। छोटे बच्चे ने अपने पिता की भोजन की दुकान चलाने का बीड़ा उठाया है। बच्चा बड़ी मेहनत से इस स्टॉल पर काम करता है। वह यह सुनिश्चित करता है कि उसके परिवार की ज़रूरतें पूरी हों। वह अपने सपनों को भुलाकर अपने पिता के काम को आगे बढ़ा रहा है।

सोनू सूद ने जीता फैंस का दिल

सोशल मीडिया पर इस छोटे बच्चे की वीडियो की हर कोई सराहना कर रहा है। यह वीडियो देखने के बाद अब एक्टर सोनू सूद भी इस बच्चे से मिलेंगे। सोनू को इस तरह के लोगों की सहायता के लिए पहले से ही जाना जाता है। वीडियो वायरल होने पर सोनू सूद को लड़के की स्थिति के बारे में पता चला। उन्होंने न केवल बच्चे की वीडियो शेयर की बल्कि बच्चे को उसकी पढ़ाई पूरी करने में सहायता करने का वादा भी किया। साथ ही सोनू सूद ने उसकी फूड कंपनी को बेहतर बनाने का भी वायदा किया। एक्टर ने बच्चे को बुलाया और दिल्ली में उससे मिलने की व्यवस्था की।

वीडियो वायरल

सोनू सूद को उनके फैंस भगवान के रूप में देखते हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि वह लाचार लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। कुछ लोगों ने तो यह तक ​​कहा कि हर देश में ऐसे इंसान होने चाहिए जो उनके जैसे ही जरूरतमंदों की मदद करने को तैयार हों। कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें राष्ट्रीय नायक का दर्जा प्राप्त हुआ। अब बच्चे की मदद करने के बाद सभी फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Sikandar Film Update: सलमान खान की हीरोइन बनेगी ये साउथ की एक्ट्रेस, ‘सिकंदर’ फिल्म में होगा कमाल

यह भी पढ़े: Deepika And Ranveer Video: रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण, वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का गुस्सा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो