Sonam Kapoor Son Birthday: 2 साल का हुआ सोनम कपूर का बेटा वायु, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
Sonam Kapoor Son Birthday: सोनम कपूर आज यानि 20 अगस्त को अपने बेटे वायु का दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोनम कपूर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं वह कभी अपने डाइट वीडियो शेयर करती हैं तो कभी अपने घर के वीडियो। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु को बर्थडे विश करते हुए एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। साथ बेटे के लिए प्यारा सा नोट भी शेयर किया है।
वीडियो शेयर कर बेटे पर लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर सोनम कपूर ने बेटे वायु आहूजा का ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वायु स्लो-मोशन में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में वायु बेहद क्यूट लग रहा है। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ बैज पेंट पहने हुए है, परन्तु वीडियो में वायु का फेस नजर नहीं आ रहा है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर शेयर करते हुए नोट भी लिखा है।
कैप्शन में लिखी ये खास बात
सोनम ने कैप्शन में लिखा कि, "मेरा बच्चा आज दो साल का हो गया!!! हमारे प्यारे, प्यारे वायु को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम्हारी मां बनना मेरे लिए अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट है, तुमने हमारे जीवन को बहुत खुशी, हंसी और आश्चर्य से भर दिया है. तुम्हारी असीम जिज्ञासा, तुम्हारी हंसी एक रोमांच है। तुम हमारी दुनिया में बहुत रोशनी और खुशी लेकर आए हो, हर पल को और खूबसूरत और हर रिश्ते को और मजबूत बनाया है।
बेटे से बहुत प्यार करती हैं सोनम कपूर
सोनम ने आगे लिखा कि, आपने अपने नानी और नाना, दादी और बाबा, काका मासा, मासी और चाचू जैसे सभी लोगों को अनफ़िल्टर्ड खुशी दी है. आपकी चंचल ऊर्जा हमारे परिवार को पूरा करती है, और हम आपको अपनी लाइफ में पाकर बहुत धन्य हैं..." बता दें कि एक्ट्रेस ने 2018 में आनंज आहूजा से शादी की थी।