राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sonam Kapoor Mehndi: करवा चौथ पर सोनम कपूर ने लुटाया पति आनंद पर प्यार, रचाई पिया के नाम की मेहंदी

Sonam Kapoor Mehndi: देश भर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। शादीशुदा महिलाओं में इस त्योहार को लेकर बहुत ख़ुशी होती हैं, बॉलीवुड की सुहागन एक्ट्रेस भी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। बता...
06:22 PM Oct 20, 2024 IST | Anjali Soni

Sonam Kapoor Mehndi: देश भर में आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। शादीशुदा महिलाओं में इस त्योहार को लेकर बहुत ख़ुशी होती हैं, बॉलीवुड की सुहागन एक्ट्रेस भी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा सहित कई एक्ट्रेस अपने पति की लंबी उम्र के लिए ये व्रत रखती हैं। इस बीच एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो अपने पति के लिए यह व्रत नहीं रखती हैं ये अभिनेत्री हैं सोनम कपूर, जो अपने पति आनंद आहुजा के लिए करवाचौथ का व्रत नहीं करती हैं।

एक्ट्रेस नहीं करतीं करवा चौथ का व्रत

सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह अपने हाथों में पिया आनंद आहुजा के नाम की मेहंदी लगवा रही हैं। एक्ट्रेस ने फैंस के साथ यह भी शेयर किया कि वह इस करवा चौथ के व्रत का पालन नहीं करती हैं। वह इस त्योहार का आनंद जरूर लेती हैं परन्तु वह इसको मनाती नहीं हैं। इस व्रत से पहले एक्ट्रेस ने अपने हाथों पर प्यारी सी मेहंदी भी लगाई।

दिखाए मेहंदी वाले हाथ

सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह वाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'आप सबकी जानकारी के लिए मैं करवा चौथ का व्रत नहीं करती, लेकिन मुझे मेहंदी लगाना, तैयार होना और अच्छा खाना बहुत पसंद है।' मेहंदी में उन्होंने हाथों में पति आनंद आहुजा और बेटे वायु का नाम भी लिखवाया है।

पहले भी किया था इस बात का खुलासा

सोनम कपूर ने इस बात का कई बार खुलासा किया है कि वह करवा चौथ का व्रत नहीं रखती हैं। 2018 में भी एक्ट्रेस ने इसे लेकर बात की थी कि- “मुझे उम्मीद है कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ अपनी सबसे खूबसूरत पल जी पाऊंगी मेरे प्यार.. और मैं तुम्हे सबसे प्रगतिशील, दयालु और जेंटलमैन के तौर पर जानती हूं। करवा चौथ की शुभकामनाएं और इसे ना रखने के लिए मुझे बुली करने के लिए थैंक यू।”

यह भी पढ़े: Rakul Preet Singh Health Update: रकुल प्रीत सिंह के साथ जिम में हुआ हादसा, जानें अब कैसा है हाल

Tags :
bollywood actress karwachauthEntertainment newsEntertainment News in HindiKarwa ChauthKarwa Chauth 2024Karwa Chauth vratkarwachauthParineeti Choprashilpa shettySonam Kapoorकरवा चौथ 2024मनोरंजन की खबरें
Next Article