Sonakshi Sinha Wedding: क्लासिक रेड लहंगा पहनेंगी सोनाक्षी सिन्हा, इस दिन शुरू होंगी शादी की तैयारियां
Sonakshi Sinha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब वह जल्दी ही अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने वाली हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी की खबरें फैल गई हैं। अब सभी एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की वेडिंग ड्रेस को लेकर जानकारी सामने आई हैं।
शादी में ये लहंगा पहनेंगी एक्ट्रेस
रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कब भी शादी करेंगी, तो क्लासिक रेड लहंगा ही पहनना पसंद करेंगी। इसके साथ ही शादी की डेट और वेन्यू भी सामने आ गया है। एक्ट्रेस की शादी में सभी के लिए फॉर्मल थीम रखी हैं, फैंस एक्ट्रेस की शादी देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं और शादी के दिन का इंतज़ार कर रहे हैं
22 जून से शुरू होंगी तैयारियां
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तैयारी जल्द शुरू होने वाली हैं। ये तैयारियां 22 जून से शुरू होने वाली हैं, कपल की शादी इंटीमेट सेरेमनी में होगी। इस शादी में कपल के फैमिली और फ्रेंड्स शामिल होंगे, एक्ट्रेस की शादी की तैयारी चुनाव के कारण रुकी हुई थी। अब चुनाव खत्म होने के बाद सोनाक्षी और जहीर की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा का बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल
जहीर इकबाल एक बिजनेसमैन है और इनके पिता इकबाल रतांसी एक जाने-माने ज्वेलर है। बिजनेसमैन होने के साथ जहीर बहुत अच्छे एक्टर भी हैं, बता दें कि एक्टर ने साल 2019 में फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया था। इसके बाद सोनाक्षी ने जहीर के साथ फिल्म 'डबल एक्सल' में काम भी किया था। कपल की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई तभी से ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त बने। इसके बाद दोनों को प्यार हो गया। कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखा है।