राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sonakshi Sinha With Father In Law: शादी से पहले दिखा सोनाक्षी सिन्हा का ससुराल वालों संग खास बॉन्ड, फोटोज में एन्जॉय करती आई नजर

Sonakshi Sinha With Father In Law: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब जल्द ही शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय से जहीर इकबाल को डेट...
05:00 PM Jun 17, 2024 IST | Anjali Soni
Sonakshi Sinha With Father In Law(photo-google)

Sonakshi Sinha With Father In Law: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब जल्द ही शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय से जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। अब दोनों एक दूसरे संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले शादी का कार्ड भी वायरल हुआ था। सभी स्टार्स भी कपल को कार्ड मिलने के बाद बधाई दे रहे हैं। अब हाल ही में शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा को अपने ससुराल वालों संग एन्जॉय करते देखा गया।

वायरल हुई ससुराल वालों संग सोनाक्षी की तस्वीर

बीते दिन 16 जून को 'फादर्स डे' था। इस खास मौके पर जहीर इकबाल की बहन सनम रतानसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने अब्बू को 'फादर्स डे' विश किया है। वहीं दूसरी फोटो में उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। फैमिली फोटो में होने वाली बहु सोनाक्षी सिन्हा को भी देख सकते हैं। पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में सोनाक्षी अपने होने वाले ससुर के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रही हैं। फोटो देख ऐसा लग रहा है कि सोनाक्षी का ससुराल वालों संग खास बॉन्ड बेहद अच्छा है। एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा का बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल

जहीर इकबाल एक बिजनेसमैन है और इनके पिता इकबाल रतांसी एक जाने-माने ज्वेलर है। बिजनेसमैन होने के साथ जहीर बहुत अच्छे एक्टर भी हैं, बता दें कि एक्टर ने साल 2019 में फिल्म 'नोटबुक' से डेब्यू किया था। इसके बाद सोनाक्षी ने जहीर के साथ फिल्म 'डबल एक्सल' में काम भी किया था। कपल की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई तभी से ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त बने। इसके बाद दोनों को प्यार हो गया। कपल ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखा है।

यह भी पढ़े: Top 5 Songs Add Playlist: अपनी प्लेलिस्ट में ऐड करें ये बेस्ट 5 सॉन्ग, यहां देखें लिस्ट

Tags :
Sonakshi SinhaSonakshi Sinha husbandSonakshi Sinha viral photoSonakshi Sinha with father in lawSonakshi Sinha with in lawsSonakshi Sinha Zaheer IqbalWho Is Zaheer IqbalZaheer IqbalZaheer Iqbal Father
Next Article