राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Son of Sardaar 2: शुरू हुई सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग, अजय देवगन के साथ इस बार देखने को मिलेंगी नई हसीना

Son of Sardaar 2: हिंदी रीमेक सन ऑफ सरदार साल 2012 की फिल्म है, जो कि हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रोमांस के रोमांस के साथ कॉमेडी-एक्शन ड्रामा देखने को मिला था। फिल्म में अजय देवगन...
01:44 PM Aug 06, 2024 IST | Anjali Soni
Son of Sardaar 2(photo-google)

Son of Sardaar 2: हिंदी रीमेक सन ऑफ सरदार साल 2012 की फिल्म है, जो कि हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में रोमांस के रोमांस के साथ कॉमेडी-एक्शन ड्रामा देखने को मिला था। फिल्म में अजय देवगन और संजय दत्त ने लीड रोल निभाया था, अब फिल्म के 12 साल बाद फिर से इसका सेकंड पार्ट आ रहा है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। जिसका वीडियो अजय देवगन ने सेट से शेयर कर फैंस का दिल खुश कर दिया।

सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग हुई शुरू

सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की हैं। बता दें कि एक्टर ने सेट से मुहूर्त पूजा से एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्टर ने शूटिंग वाहेगुरु के आशीर्वाद के साथ शुरू की। फिल्म के सेट पर एक्टर ने साथ उनके भांजे और बेटे युग भी स्पॉट हुए।

फिल्म में होंगी नई हीरोइन की एंट्री

फिल्म के डायरेक्टर विजय कुमार अरोड़ा शूट करते हुए दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में मृणाल ठाकुर ने अपनी एंट्री ली हैं, साथ ही वह ढोल बजाते हुए पंजाबी रोल में जच रही हैं। वीडियो बेहद मस्ती भरा है सभी मजे से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "सन ऑफ सरदार 2 की यात्रा प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक अद्भुत टीम के साथ शुरू होती है।"

क्या संजय दत्त नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा?

सन ऑफ सरदार फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला, संजय दत्त, तनुजा और अर्जन बाजवा जैसे बड़े स्टार ने अहम किरदार निभाया था। परन्तु इस बार ये सामने आया कि सन ऑफ सरदार 2 का संजय दत्त हिस्सा नहीं होंगे। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी नहीं नजर आने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में मृणाल ठाकुर नजर आने वाले हैं।

Tags :
Ajay Devgnajay devgn upcoming moviemrunal ThakurSanjay DuttSanjay Dutt Arrest CaseSanjay Dutt US VisaSon of Sardaar 2son of sardaar 2 castSon of Sardaar 2 Mrunal Thakurson of sardaar 2 release dateson of sardaar 2 shootingSonakshi Sinhaअजय देवगनसन ऑफ सरदार 2
Next Article