राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sidharth Malhotra And Kiara Advani: बच्चे के साथ वायरल हुई सिद्धार्थ-कियारा की फोटो, देखर फैंस ने किए सवाल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक बच्चे के साथ हैं। तस्वीर में कियारा सफेद रंग के कपड़े पहने हैं, जबकि सिद्धार्थ ग्रे स्वेटर पहने हैं। बच्चा मुस्कुराते हुए दोनों के साथ बैठा है।
03:25 PM Dec 04, 2024 IST | Anjali Soni

Sidharth Malhotra And Kiara Advani: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है, दोनों को फैंस बहुत प्यार करते हैं। इसके साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर कपल की पोस्ट जमकर वायरल हो रही हैं, जिसके फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। वायरल फोटोज में कपल एक बच्चे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद सभी फैंस कपल से बच्चे को लेकर लगातार सवाल कर रहे हैं।

बच्चे संग अनसीन फोटो हुई वायरल

इस फोटो में कियारा आडवाणी बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस व्हाइट पैंट और व्हाइट स्वेटर पहना है, इसके साथ ही सिद्धार्थ भूरे रंग के स्वेटर में नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों के साथ बगल में बैठा बच्चा पोज देते हुए मुस्कुरा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, कमेंट पर अलग -अलग तरह की इमोजी शेयर की।

पोस्ट पर फैंस दे रहे रिएक्शन

फोटो पर कमेंट कर यूजर्स ने कपल से कई सवाल किए, एक यूजर ने लिखा क्या ये बच्चा सिद्धार्थ और कियारा का है? वहीं कुछ का कहना है कि पेरेंट बनने के बाद कियारा-सिद्धार्थ की फैमिली काफी खूबसूरत होगी। सिद्धार्थ और कियारा अपनी फिल्मों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। दोनों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की, दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाए रहे।

कियारा आडवाणी वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस की काम की बात करें तो कियारा आडवाणी कुछ दिनों से यश स्टारर 'टॉक्सिक' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। यही नहीं, उनके खाते में रणवीर सिंह स्टारर डॉन 3 भी है और उनकी मच अवेटेट फिल्म 'गेम चेंजर' भी जल्द सिनेमाघरों में होगी।

यह भी पढ़े: Pushpa 2 Advance Booking: पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, फिल्म ने मचाया लोगों के दिल में भूचाल

Tags :
Kiara Advanikiara Advani boyfriendkiara Advani husbandkiara sidharth age gapkiara sidharth weddingsidharth kiara newssidharth kiara photosidharth kiara photo with kidSidharth Malhotrasidharth Malhotra girlfriendsidharth Malhotra viral photo with kidसिद्धार्थ मल्होत्रा
Next Article