Shraddha Kapoor In Pushpa 2: 'पुष्पा 2' में श्रद्धा कपूर निभाएगी ये किरदार, अल्लू अर्जुन संग दिखेगी जबरदस्त बॉन्डिंग
Shraddha Kapoor In Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के रिलीज का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म तेलुगु फिल्मों में से एक है, फिल्म इसी साल 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के पोस्टर, सॉन्ग और ट्रेलर सामने भी आ चुके हैं। फैंस इन सब को देखर फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए है। अब फिल्म से लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई हैं।
फिल्म में होगी 'स्त्री' की एंट्री
इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर जल्द ही एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। मेकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर के लिए श्रद्धा कपूर को चुना है। परन्तु एक्ट्रेस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने अपनी तरह से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की हैं।
View this post on Instagram
'पुष्पा 2' में दिखेंगी श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर पहले से ही तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काफी फेमस हैं। ऐसे में अपकमिंग सॉन्ग के लिए श्रद्धा कपूर को चुना, सॉन्ग में एक्ट्रेस को अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते देखा जाएगा। जैसे 'पुष्पा' के पहले पार्ट में सामंथा रूथ प्रभु का 'ऊ अंतवा' गाना बहुत हिट हुआ था, वैसे ही ये गाना भी लोगो के दिलो पर राज करने वाला है।
जल्द रिलीज होगी फिल्म
इन खबरों को लेकर कोई कन्फर्म अपडेट नहीं की गई है। 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज से पहले, दो गाने 'पुष्पा पुष्पा' और 'सूसेकी' पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। अभी भी अल्लू अर्जुन फिल्म की शूटिंग में बहुत बिजी हैं, वह एक बार फिर फिल्म में 'पुष्पराज' का किरदार निभाने वाले हैं। एक्टर के साथ फिल्म में रश्मिका भी नजर आएंगी।
.