राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: शादी से पहले सोनाक्षी के ससुराल पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, दामाद जहीर संग दिए गजब पोज़

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सिर्फ कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें कि कपल 23 जून को शादी करने वाले हैं। कपल की शादी में उनके दोस्त और परिवार...
05:25 PM Jun 21, 2024 IST | Anjali Soni
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding(photo-google)

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सिर्फ कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें कि कपल 23 जून को शादी करने वाले हैं। कपल की शादी में उनके दोस्त और परिवार वाले शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर आए दिन कपल की फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा के साथ होने वाले समधी साहब इकबाल रतनसी के घर पहुंचे। साथ ही सोनाक्षी के पिता ने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ जमकर पोज दिए।

शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे होने वाले समधी के घर

शत्रुघ्न सिन्हा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने होने वाले दामाद जहीर इकबाल और समधी साहब इकबाल रतनसी के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने के बाद सभी यूजर हैरान हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले ये दावा किया जा रहा था कि सोनाक्षी के माता-पिता शत्रु्घ्न सिन्हा-पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा उनकी शादी में शामिल नहीं होंगे। परन्तु अब देख कर लग रहा है कि दोनों परिवारों एक साथ है।

दामाद जहीर संग दिए जमकर पोज़

शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ होने वाले समधी के गजर पहुंचे थे। जिसके बाद परिवारों को मीडिया ने स्पॉट किया। इसके बाद शत्रुघ्न और होने वाले दामाद और समधी साहब के साथ जमकर पोज दिए। वीडियो को देख यूजर्स बेहद खुश हो रहे हैं और अपने जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस होने वाले दूल्हा-दुल्हन को बधाई दे रहे हैं। साथ ही इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Tags :
Shatrughan SinhaShatrughan Sinha in Samadhi iqbal ratansi houseShatrughan Sinha Newsshatrughan sinha poses with zaheer iqbalSonakshi Sinha NewsSonakshi Sinha-Zaheer iqbal wedding
Next Article