राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shahrukh Khan : शाहरुख खान ने आर्यन और सुहाना के लिए फैंस से की ये अपील...

क इवेंट के दौरान बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस से एक अपील की, आर्यन और सुहाना को प्यार और समर्थन देने की बात कही।
01:09 PM Feb 04, 2025 IST | Jyoti Patel
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan : सोमवार शाम को एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फैंस से एक अपील की, इसमें उन्होंने अपने फैंस से अपने बच्चों यानी आर्यन खान और सुहाना खान को अपना प्यार और समर्थन देने की बात कही। शाहरुख़ ने कहा, क्योंकि वे इंडस्ट्री में अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

आर्यन खान की डेब्यू सीरीज

शाहरुख ने (Shahrukh Khan ) बताया "The BA**DS of Bollywood," के साथ आर्यन खान (aryan khan)के निर्देशक के रूप में, वही उनकी बेटी सुहाना एक्टर्स के तौर पर मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, "मैं अपने दिल से अनुरोध करता हूँ कि मेरा बेटा, जो निर्देशन में अपना पहला कदम रख रहा है, और मेरी बेटी, जो अभिनेत्री बन रही है, अगर उन्हें दुनिया ने मुझे जो प्यार दिया है उसका 50 प्रतिशत भी मिले, तो यह काफी होगा।

"The BA**DS of Bollywood, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

'नेक्स्ट ऑन नेटफ्लिक्स' नेटफ्लिक्स का यह इवेंट न केवल आर्यन खान के लिए बल्कि पूरे खान परिवार के लिए एक खास इवेंट था। इस इवेंट में शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे आर्यन और सुहाना खान भी मौजूद थे।

बॉलीवुड के BA**DS: इंडस्ट्री पर एक नया नज़रिया पेश करती है। आपको बता दें, "बॉलीवुड के BA**DS", आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म है, जो कि नेटफ्लिक्स की सीरीज़ है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की पेचीदगियों और बारीकियों को उजागर करती है। बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के सहयोग से आर्यन खान द्वारा बनाई गई इस सीरीज को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनाया गया है।

इस सीरीज़ को एक महत्वकांशी व्यक्ति और उसके दोस्तों कि कहानी के बारे में बताती है। जो बॉलीवुड की बड़ी-से-बड़ी दुनिया में आगे बढ़ रहें अपने बेटे के इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान की खुशी साफ झलक रही थी। इस सीरीज में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांचक कहानी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
aryankhannetflix eventnetflix releaseNetflix seriesShah Rukh Khansuhanakhanthe basts of bollywood
Next Article