राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shah Rukh Khan Habit: शाहरुख खान एक दिन में पीने लगे थे 100 सिगरेट, अपने लत को लेकर किया खुलासा

शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन समारोह में अपने प्रशंसकों के साथ खुशी की एक खबर शेयर की कि उन्होंने धूम्रपान छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।
12:21 PM Nov 04, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage

Shah Rukh Khan Habit: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित बाल गंधर्व रंग मंदिर हॉल में अपना बर्थडा बनाया था। इस इवेंट में एक्टर ने अपने फैंस के साथ कई तरह के सवालों के जवाब भी दिए है। एक्टर ने मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम में फैंस को बताया कि उन्होंने कैसे स्मोकिंग छोड़ी है। शाहरुख खान ने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की हैं।

शाहरुख खान ने छोड़ी स्मोकिंग

प्रोग्राम के दौरान शाहरुख खान ने अपनी कुछ खास बाते फैंस के साथ शेयर की हैं। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अब धूम्रपान छोड़ दिया है, शाहरुख खान ने फैंस से बात करते हुए कहा, 'एक और अच्छी बात यह है कि मैं अब धूम्रपान नहीं करूंगा।' उन्होंने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, इस वजह से उन्होंने सिगरेट छोड़ने का फैसला किया। ये सुन इवेंट में मौजूद लोग उनके लिए तालियां बजाने लगे।

एक्टर दिन की पीते थे 100 सिगरेट

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। वीडियो में शाहरुख ने कहा, 'एक अच्छी बात है... मैं अब धूम्रपान नहीं करता, दोस्तों।' शाहरुख खान ने 2011 में दिए गए इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें सिगरेट और कैफीन की लत गई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं एक दिन में 100 से अधिक सिगरेट पी जाता था। मैं खाना-पानी भूल जाता था। मैं एक दिन में 30 कप ब्लैक कॉफी पी जाता था, जिसकी वजह से मुझे नींद नहीं आ जाती है।

यह भी पढ़े: Dua Padukone Singh Photo: दीपिका पादुकोणे ने जीता फैंस का दिल, पोस्ट शेयर कर बताई बेबी गर्ल Dua की प्यारी बातें

Tags :
bollywood newsShah Rukh Khanshah Rukh khan birthdayShah Rukh Khan latest newsshah rukh khan quit smokingShah rukh Khan stops smokingSRK birthdaySRK kidsSRK quits smoking