राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Shah Rukh Khan Award Video: शाहरुख इस अवार्ड से हुए सम्मानित, सिग्नेचर पोज से किया किंग खान ने सबका दिल खुश

Shah Rukh Khan Award Video: शाहरुख खान सबके दिलों पर राज करते हैं, किंग खान भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शाहरुख खान ने सिनेमा जगत को कई जबरदस्त फिल्में दीं। शाहरुख खान ने अब तक...
12:17 PM Aug 11, 2024 IST | Anjali Soni
Shah Rukh Khan Award Video(photo-google)

Shah Rukh Khan Award Video: शाहरुख खान सबके दिलों पर राज करते हैं, किंग खान भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शाहरुख खान ने सिनेमा जगत को कई जबरदस्त फिल्में दीं। शाहरुख खान ने अब तक अपने करियर में बहुत अवार्ड शामिल कर लिए है। और एक बार फिर एक्टर को नए अवॉर्ड से सम्मानित भी किया है। इसके साथ ही एक्टर ने अपने सिग्नेचर पोज से फैंस को दीवाना बना दिया है।

इस अवार्ड से हुए एक्टर सम्मानित

बता दें कि किंग खान को हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड मिला हैं। अवार्ड लेने के बाद एक्टर ने करियर को ट्रिब्यूट देने के लिए एक्टर ने अपना सिग्नेचर पोज दिया। जिसे देख फैंस बहुत ज्यादा खुश हो गए और लोग सीटियां बजाने पर मजबूर हो गए। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शाहरुख ने किया दिल खुश

अपने नाम ये खास अवॉर्ड शामिल करके किंग खान फिल्म फेस्टिवल में अपनी खुशी का इजहार भी किया। अवार्ड लेने के बाद एक्टर ने बहुत प्यारी स्पीच भी दी। उन्होंने ट्रॉफी को दिखाते हुए कहा - 'ये बहुत भारी है।' जिसके बाद एक्टर ने सभी का थैंक्स किया और वहां मौजूद लोगों से कहा ‘मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद कल्चरल, बेहद क्रिएटिव और बेहद हॉट शहर में इतनी चौड़ी बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

आगे कहीं ये बात

अपने सिग्नेचर पोज को देने के बाद एक्टर ने हिंदी में कहा, 'मैं अपने दिल की गहराइयों से और पूरे भारत की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद। भगवान आप सभी का भला करें।' जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं वीडियो को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। सभी किंग खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Tags :
DevdasDevdas Screening At Locarno Film FestivalLifetime Achievement AwardLocarno Film FestivalPardo Alla Carriera AwardShah Rukh KhanShah Rukh Khan recive Pardo Alla Carriera Award
Next Article