राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Samantha Ruth Prabhu Divorce: नागा चैतन्य की दूसरी शादी से सामंथा रुथ प्रभु का छलका दर्द, एक्ट्रेस ने कहीं ये बात

सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बाद हुई बातों पर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि तलाकशुदा होने के कारण उन पर बहुत शर्म और कलंक लगाया जाता है। लोगों ने उन्हें 'सेकेंड हैंड' और 'इस्तेमाल किया हुआ' कहा और उनका जीवन बर्बाद बताया।
04:40 PM Nov 26, 2024 IST | Anjali Soni

Samantha Ruth Prabhu Divorce: नागा चैतन्य जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं, सामंथा रुथ प्रभु उनसे तलाक के बाद हुई चीजों के बारे में खुलकर बात कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तलाकशुदा होने के कारण उन पर लगने वाले 'लेबल' के बारे में बात की। वह इन बातो से बहुत दुःखी हैं, बता दें कि एक्ट्रेस के एक्स हस्बैंड 4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला से शादी करने जा रहे हैं।

सामंथा ने कहीं ये बात

इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु से सवाल किया गया कि उन्होंने अपने शादे के गाउन को ड्रेस में क्यों तब्दील किया। इस पर वह बोलीं, 'जब एक महिला तलाक से गुजरती है, तो उसके साथ बहुत शर्म और कलंक जुड़ा होता है। मुझे बहुत कुछ कहा गया। काफी कमेंटबाजी हुई। मुझे लोगों ने सेकेंड हैंड कहा, इस्तेमाल किया हुआ कहा। बोले कि इसका जीवन को बर्बाद है। आपको एक कोने में धकेल दिया जाता है। आप खुद को एक असफल महसूस करने लगते हो। आपको शर्म आने लगती है कि आप पहले तो शादीशुदा थे लेकिन अब नहीं।' बस इतना था कि ये सब मेरे साथ हुआ है। लेकिन लाइफ खत्म नहीं हुई। मैं खुश हूं और अच्छा काम कर रही हूं।'

मां बनना चाहती हैं एक्ट्रेस

नागा चैतन्य के साथ सामंथा रुथ प्रभु ने बहुत सी चीज़े प्लानिंग की थी। उन्होंने इंटरव्यूज में बताया था कि एक तारीख भी तय कर ली थी कि उस वक्त ही बच्चा इस दुनिया में लेकर आएंगे। लेकिन ऐसा हो न सका। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह मां बनने के लिए एक्साइटेड हैं। वह अभी भी मां बनना चाहती हैं। अभी एक्ट्रेस सिंगल हैं और अपने काम पर अच्छे से ध्यान दे रहे हैं।

यह भी पढ़े: Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai: तलाक के रूमर्स के बीच अभिषेक बच्चन ने की पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी की तारीफ, देख कंफ्यूज हुए फैंस

Tags :
Samantha Ruth Prabhusamantha ruth prabhu divorcesamantha ruth prabhu naga chaitanyaसामंथा रुथ प्रभु इंटरव्यूसामंथा रुथ प्रभु तलाकसामंथा रुथ प्रभु नागा चैतन्यसामंथा रुथ प्रभु न्यूज
Next Article