राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Salman Khan Viral Video: इवेंट के दौरान एक बच्चे ने छुए सलमान खान के पैर, फैंस ने सुपरस्टार पर लुटाया जमकर प्यार

Salman Khan Viral Video: सलमान खान के फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं, चाहे वह बच्चें हो या बड़े वह सबके ही फेवरेट हैं। सलमान खान की फिल्में हमेशा हीट रहती हैं, अपनी एक्टिंग और वर्क के लिए काफी मशहूर...
01:09 PM Aug 29, 2024 IST | Anjali Soni
Salman Khan Viral Video

Salman Khan Viral Video: सलमान खान के फैंस उनपर जमकर प्यार लुटाते हैं, चाहे वह बच्चें हो या बड़े वह सबके ही फेवरेट हैं। सलमान खान की फिल्में हमेशा हीट रहती हैं, अपनी एक्टिंग और वर्क के लिए काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टर बेहद एक्टिव रहते हैं वह अपने सोशल वर्क के लिए भी हमेशा आगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर अब भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई एक्टर की तारीफ कर रहा है।

बच्चे ने लिया सलमान खान का आशीर्वाद

पैपराजी ने सलमान खान का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वायरल वीडियो में एक बच्चा स्टेज पर आता है और सलमान खान के पैर छूने लगता है, इसके बाद सलमान खान झुकते हैं और उस बच्चे को उठाकर गले से लगा लेते हैं। इस वीडियो को देख सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं, वायरल वीडियो को सभी 'मोमेंट ऑफ द ईयर' बता रहे हैं।

इस इवेंट में पहुंचे थे सलमान खान

बता दें कि सलमान खान गणेश चतुर्थी से जुड़े एक इवेंट में शामिल हुए थे, इसका आयोजन मुंबई में हुआ। इस इवेंट में एक्टर ने सभी लोगों से कहा पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ईको फ्रेंडली अंदाज में गणेश चतुर्थी मनाएं। भाईजान के साथ अन्य सितारे भी इस इवेंट में शामिल हुए, इस इवेंट के दौरान जब सलमान खान स्टेज पर पहुंचे तो एक बच्चा उनसे मिलने आया।

सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो में पहले बच्चे ने सलमान खान को गले लगाया, इसके बाद उसने एक्टर को हाथों से बनाया हुआ स्केच दिखाया, फिर सलमान खान ने उसे शाबाशी दी। जाते-जाते बच्चा सलमान के पैर भी छूता है, जिसके बाद सलमान झुकते हैं और बच्चे को उठाकर उसे गले लगाते हैं। ये मोमेंट देख सभी का दिल खुश हो जाता है।

Tags :
Entertainment News in HindiSalman Khansalman khan agesalman khan at ganesh chaturthi eventsalman khan moviessalman khan next filmSalman khan Upcoming Filmyoung fan touched salman khan feet
Next Article