Salman Khan Threat: सलमान खान को मिला लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक ऑफर, 5 करोड़ में भूल जाएंगे पुरानी दुश्मनी
Salman Khan Threat: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सलमान खान निशाने पर हैं। एक्टर को बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं, बता दें कि अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकीभरा मैसेज आया है, जिसमें एक्टर सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने यह भी लिखा है संदेश को हल्के में न लिया जाए। कहा कि यदि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये की रकम देना होगी।
सलमान खान के लिए निराश हुए फैंस
इस समय सलमान खान के साथ उनका परिवार भी लगातार मिल रही धमकियों से परेशान हो गया है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद एक्टर का परिवार भी अब चिंता में आ गया है। इसके साथ ही सलमान खान के परिवार ने किसी विजिटर को अपने यहां आने से भी मना कर दिया है। परिवार एक्टर की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है। बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा अब पहले से भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।
अरबाज ने दिया जवाब
वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के भाई ने मीडिया के सामने अपनी चिंता जताई हैं। अरबाज ने कहा-'बाबा सिद्दीकी हमारी फैमिली के काफी करीब थे। उनकी मौत से हम सब लोग काफी परेशान हैं, लेकिन हम रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है, उनकी इफ्तार पार्टी के बिना इस बार ईद अधूरी रहेगी। उनके साथ ईद के मौके पर पूरी इंडस्ट्री जमा होती थी, तो उनके जाने का बड़ा अफसोस हो रहा है। इस घटना से हम सब काफी प्रभावित हुए हैं और उनकी फैमिली के लिए दुआ कर रहे हैं।'
यह भी पढ़े: Rakul Preet Singh Health Update: रकुल प्रीत सिंह के साथ जिम में हुआ हादसा, जानें अब कैसा है हाल
.