राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Salman Khan Firing Case: सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन के परिवार ने किया सवाल, कहा ‘हत्या को आत्महत्या बना दिया…

11:48 AM May 02, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Salman Khan Firing Case(photo-google)

Salman Khan Firing Case: सलमान खान जिनके घर पर 14 अप्रैल को फायरिंग की घटना हुई थी। इसे लेकर एक्टर अभी भी सदमे में है। बता दें कि एक्टर के घर के बाहर पांच राउंड गोलियां चलाई गईं थीं। जिसपर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हाल ही में हथियार मुहैया कराने के आरोप में अनुज थापन को हिरासत में रखा था। जिसके चलते सामने आया कि आरोपी ने आत्महत्या का प्रयास किया जिनसे उनकी मौत हो गई।

इस तरह की हालत में थे आरोपी अनुज थापन

एक रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अनुज थापन पुलिस हिरासत में चादर से लटका हुआ पाया गया था। उन्होंने अपनी जान लेने कि खुद कोशिश की जिससे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और सामने आया कि अनुज अपने बैरक में बेहोश है। पुलिस उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उनका इलाज चला, परन्तु कुछ ही समय बाद आरोपी अनुज थापन ने अपना दम तो दिया और उनकी वहीं मौत हो गई।

कर्मचारियों से होगी पूछताछ

बता दें कि थापन के खिलाफ तीन मामले दर्ज थे। अभी भी उनके आत्महत्या के प्रयास की जांच जारी है। एक नई अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीके जैन ने बताया कि वह पुलिस स्टेशन में काम करने वाले सभी कर्मचारियों से इस मामले में पूछताछ करेंगे। जिसके बाद कुछ अधिक जानकारी भी सामने आएंगी।

इन फिल्मों में दिखेंगे सलमान खान

सलमान खान के काम कि बात करें तो वह एआर मुरुगादॉस की अपकमिंग एक्शन फिल्म में काम करंगे। इसके बाद पाइपलाइन में विशु वर्धन और करण जौहर की द बुल भी है। एक नई खबरों की बात करें तो वह वाईआरएफ की जासूसी थ्रिलर 'पठान वर्सेस टाइगर' में किंग शाहरुख खान के साथ काम करेंगे।

यह भी पढ़े: Suniel Shetty New Look: सुनील शेट्टी ने लगाई बर्फीली पहाड़ियों में आग, जल्द इस फिल्म में दिखेंगे एक्टर

यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Viral Video: राहा को गोद में उठाकर झूमने लगें रणबीर कपूर, इसके बाद बेटी ने दिया ऐसा रिएक्शन

Tags :
anuj thapan familyNews about Salman Khansalman khan anuj thapansalman khan house fire updateअनुज थापन परिवारसलमान खान हाउस फायरिंग केससलमान खान हाउस फायरिंग मामला