राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

आमिर खान के 60वें जन्मदिन से पहले सलमान और शाहरुख़ ने की उनसे मुलाकात, फैंस ने लगाए कयास 

फिल्म इंडस्ट्री में तीनों खानों का बोलबाला है। जब भी तीनों खान एक साथ आते हैं, तो यह यादगार पल बन जाता है।
09:53 AM Mar 13, 2025 IST | Jyoti Patel
Aamir Khan Birthday

Aamir Khan Birthday: फिल्म इंडस्ट्री में तीनों खानों का बोलबाला है। सच कहें तो जब भी तीनों खान, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ आते हैं, तो यह यादगार पल बन जाता है। चाहे कोई गाना हो, अवॉर्ड फंक्शन हो या अंबानी परिवार के लिए डांस परफॉर्मेंस, उन्हें साथ में देखना मजेदार होता है। 12 मार्च को इनके फैंस के लिए यह दिन खास साबित हुआ क्योंकि तीनों खान आमिर खान के 60वें जन्मदिन से पहले उनके ऑफिस में दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आमिर के घर से बाहर निकलते हुए दिखे

सलमान खान और आमिर खान ने घर से बाहर निकलते समय करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान शाहरुख खान को दोनों के पीछे दिखाई दे रहे थे। आमिर और सलमान बातचीत कर रहे तो इस दौरान पैप्स ने दोनों को क्लिक किया। हालांकि शाहरुख खान पैप्स को अवॉयड करते हुए नज़र आए। उन्होंने अपना चेहरा बड़े हुडी के नीचे छिपा लिया था। शाहरुख खान के अलावा उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनके बॉडीगार्ड को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है। तीनों खान को साथ में देखकर फैंस कयास लगा रहें है, कि जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है।

फैंस ने किया रियेक्ट

तीनों खान की जोड़ी की मुलाक़ात को देखकर इनके फैंस ने वीडियो पर जमकर कमेंट किये, एक फैन ने कमेंट में लिखा था, ‘भाईचारा ऑन टॉप ।’ एक और कमेंट में लिखा था, ‘कुछ बड़ा होने वाला है।’ एक और कमेंट में लिखा था, “पावर हाउस एक साथ।” कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वे इफ्तार के लिए साथ आए थे।

60वां जन्मदिन मनाएंगे आमिर खान

आपको बता दें, आमिर खान 13 मार्च, 2025 को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। ऐसे में तीनों को एक साथ देखकर फैंस उमींद कर रहें हैं, की वे जरूर कुछ बड़ा प्लान कर रहें हैं। अगर वे वाकई अपने प्रशंसकों के लिए कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं? तीनों खान की एक फिल्म सभी के लिए एक ट्रीट होगी।

ये भी पढ़ें :

 

Tags :
Aamir KhanAamir Khan birthdayBollywood actorsbollywood newsBollywood updatesKhansSalman KhanShah Rukh Khan
Next Article