राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tv Stars Join Politics: रूपाली गांगुली से पहले ये सितारे भी राजनीति में आजमा चुके हैं अपनी किस्मत, यहां देखें लिस्ट

01:19 PM May 02, 2024 IST | Anjali Soni
Tv Stars Join Politics(photo-google)

Tv Stars Join Politics: टीवी की स्टार रूपाली गांगुली, जिन्होंने टीवी सीरियल अनुपमा में अपना किरदार सबसे लोकप्रिय बनाया हैं। इसके साथ ही रूपाली गांगुली ने अब राजनीति में प्रवेश कर दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस अभिनेत्री विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई है। एक्ट्रेस ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रूपाली गांगुली ने शेयर किया था वीडियो

रूपाली ने अनुपमा सीरियल से सबके दिल में जगह बना ली हैं। वह सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले टेलीविजन सितारों में से एक है। इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने को लेकर अपने ‘फैन गर्ल’ पल को शेयर किया था, इसपर उन्होंने लिखा था ”मैं उस दिन को अपने मन में याद करना और उसके बारे में उत्साह महसूस करना बंद नहीं करूंगी! यह वह दिन था जब मेरा सपना सच हुआ। वह हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी नरेंद्रमोदी से मिलने का। यह वास्तव में एक प्रशंसक लड़की का क्षण था! 14 वर्षों तक मैंने संभवतः इतने बड़े मंच पर उनके साथ मंच साझा करने का जो समय और अधिक समय प्राप्त किया है।

इन सितारों ने भी थामा राजनीति का हाथ

रूपाली गांगुली के साथ ऐसे अन्य सितारे भी है जिन्होंने अपने करियर के पॉपुलर समय में पॉलिटिक्स में नाम बनाया। रुपाली से पहले कई सितारे हुए हैं जिन्होंने राजनीती में एंट्री ली है। सबसे पहले बात करते हैं टीवी की फेमस स्टार बहू तुलसी यानी की स्मृति ईरानी जिन्होंने अपने काम से सबका दिल जीता है। इन्होने भी राजनीति में एंट्री ली थी और आज वह बीजेपी की सबसे बेस्ट नेताओं में से एक हैं। इनके बाद बात करते हैं रवि किशन की जो एक अच्छे एक्टर है इन्होंने भी राजनीति में एंट्री ली थी और आज ये दोनों इंडस्ट्री में अच्छे से काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Salman Khan Firing Case: सलमान खान फायरिंग केस में आरोपी अनुज थापन के परिवार ने किया सवाल, कहा ‘हत्या को आत्महत्या बना दिया…

 

 

Tags :
arshi khanArun GovilEntertainment newsrakhi sawant political partyRupali Gangulyrupali ganguly pilitical partySmriti IraniTv Stars Join Politics​​अरुण गोविलअर्शी खानराखी सावंत राजनीतिक पार्टीरूपाली गांगुलीस्मृति ईरानी
Next Article