• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rishi Kapoor Death Anniversary: ये थी ऋषि कपूर की आखिरी ख्वाहिश, पत्नी नीतू ने शेयर की भावुक पोस्ट

featured-img
Rishi Kapoor Death Anniversary(photo-google)

Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर बॉलीवुड की शान इस इस दुनिया में नहीं हैं परन्तु आज भी उन्हें बहुत याद किया जाता है, वह लोगों के दिलों में राज करते हैं। ऋषि कपूर के परिवार वाले सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट हमेशा शेयर करते हैं। जिसे देख फैंस खुश हो जाते हैं और उनकी यादें ताज़ा हो जाती है, बता दें कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 में इस दुनिया से विदा ले लिया था। जिसके बाद पत्नी नीतू कपूर और बेटा रणवीर हमेशा उन्हें याद करते रहते हैं और अपनी फीलिंग फैंस के साथ भी शेयर करते हैं। जिसके बाद नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की आखिरी ख्वाहिश का खुलासा किया है।

जानें ऋषि कपूर की आखरी ख्वाहिश

एक शो में नीतू ने ऋषि कपूर की आखरी ख्वाहिश के बारे में बताया है जिसमें उन्होंने कहा ऋषि जी की आखिरि ख्वाहिश थी कि मेरे बेटे की शादी हो, और मैं देख रही थी कि उनकी लास्ट विश पूरी हो रही है। मैं एक ही इच्छा थी कि वो वहां होते लेकिन वो ऊपर से देख रहे थे। जिसके बाद सभी लोग बेहद इमोशनल हो गए। रणबीर और आलिया की शादी होकर ये अब पेरेंट्स भी बन चुके हैं।

पिता को याद कर भावुक हुईं रिद्धिमा

रिद्धिमा पिता के जाने के बाद बहुत इमोशनल रहती है आज उनकी ने डेथ एनिवर्सरी पर उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी फीलिंग्स बताई है। रिद्धिमा ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा "जिन्हें हम प्यार करते हैं वे दूर नहीं जाते, वे हर दिन हमारे साथ चलते हैं.फॉरएवर मिस य़ू सो मच, जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया।

यह भी पढ़े: Ranveer Singh Upcoming Film: इस फिल्म में नजर आने वाले हैं रणवीर सिंह, सामने आया एक्टर का जबरदस्त किरदार

आपको खबरों से रखेगा अपडेट

देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो