Raveena Tandon Viral Video: रवीना टंडन ने किया Fir दर्ज करवाने पर साफ़ इंकार, मारपीट मामले में मुंबई पुलिस का आया बयान
Raveena Tandon Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अभी मारपीट के मामले को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें एक्ट्रेस भीड़ से घिरी दिखी और लोगों द्वारा उनको धक्का दिए जाने का वीडियो सामने आया। साथ ही उनके ड्राइवर को पीटने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने अपना बयान भी दिया है जिसमें उनका कहना है कि मारपीट में कोई घायल नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ लोग एक्ट्रेस के साथ लड़ाई कर रहे हैं। जिसमें सभी लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने शराब के नशे में उन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया। इसपर मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस पर लगे सभी इंजाम को गलत बताया है। पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर के बाहर कल रात ये मामला हुआ। जिसके बाद शारीरिक हमले और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में ये आरोप बदल गया।
Reports allege #RaveenaTandon and her driver assaulted an elderly woman near Rizvi Law College. @TandonRaveena purportedly intoxicated during the incident. Woman injured, family seeking help at Khar Police Station, reaching out to , @mieknathshinde.
cc- @mohsinofficail pic.twitter.com/1cjoVEXW9d
— Chad Mumbaikar 🇮🇳™ (MODI & MNS parivar)😁 (@chad_mumbaikar) June 2, 2024
वायरल हुआ वीडियो
पुलिस के पास दोनों पक्ष चले गए और इसके बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही पीड़ितों को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया, दोनों ही पक्षों ने किसी भी तरह की कोई शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस नशे में धुत नहीं थी, एक्ट्रेस पर लगाएं इंजाम गलत है और उनकी इस मामले में किस भी तरह की कोई गलती नहीं है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वीना टंडन लोगों से शांत रहने का अनुरोध कर रही हैं और यह भी कहती सुनी जा सकती हैं कि 'मुझे मत मारो।'
रवीना नहीं दी कोई सफाई
पुलिस रिपोर्ट बताया कि औपचारिक प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज नहीं की गई है। इस घटना पर रवीना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। एक्ट्रेस के ड्राइवर ने गाड़ी से तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दी, और फिर मारपीट शुरू हुई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
.