• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Raveena Tandon Viral Video: रवीना टंडन ने नशे में बुजुर्ग महिला के साथ की मारपीट, एक्ट्रेस को बीच सड़क पर लोगों ने घेरा

Raveena Tandon Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जो इस समय एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस पर बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है।...
featured-img
Raveena Tandon Viral Video(photo-google)

Raveena Tandon Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन जो इस समय एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस पर बुजुर्ग महिला और उनके परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है। आरोप में यह भी सामने आया है कि एक्ट्रेस बीती रात शराब के नशे में धुत थी। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने एक्ट्रेस को घेरकर उन पर हमला किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मारपीट का लगा आरोप

ये पूरी घटना शनिवार रात की है जहां उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने नशे में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की हैं। जानकारी के मुताबिक़ रवीना का ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जिसके बाद रिजवी कॉलेज के पास कार्टर रोड पर इन्होंने तीन व्यक्तियों को टक्कर मारी और फिर मारपीट शुरू हुई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, ये घटना एक्ट्रेस के घर के पास की हैं। जहां उनका ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स ले रहा था। इसके बाद बहस शुरू हुई।

पुलिस ने बताया सच

रवीना टंडन के घर के बाहर हो रहे शोर को सुन एक्ट्रेस बाहर आई और उन्हें इस मामले के बारे में समझाने लगी। परन्तु सभी लोगों ने एक्ट्रेस को घेर लिया और एक्ट्रेस के साथ धक्का-मुक्की भी की। वायरल वीडियो में रवीना कह रही हैं कि "मुझे मत धक्का दो...कृपया मुझे मत मारो।" साथ ही सभी लोग मुंबई के पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस को अपना बयान भी दिया। जिसके बाद अब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा यह क्लियर कर दिया है कि एक्ट्रेस पर लगाएं इंजाम गलत है और उनकी इस मामले में किस भी तरह की कोई गलती नहीं है।

फैंस ने उठाए सवाल

वायरल वीडियो को देख फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। सभी का मानना है कि एक्ट्रेस नशे में हैं, साथ ही कुछ यूजर्स का कहना कि है 'ऐसा लग रहा है, जैसे रवीना पर ये लोग अटैक कर रहे हैं। रवीना प्लीज, प्लीज बोल रही हैं, जबकि ये लोग मारो, मारो कर रहे हैं। साथ ही कुछ का कहना है कि जिन लोगों को चोट आई है वह किसी भी तरीके से पीड़ित नहीं दिख रहे हैं।

यह भी पढ़े: Navya Naveli Nanda: नव्या नवेली नंदा ने लखनऊ में जीता Women's Leadership का खिताब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो