राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rashami Desai Struggle: तलाक के बाद इस एक्ट्रेस का हुआ था बुरा हाल, इतने सालों बाद बताया अपना दर्द

Rashami Desai Struggle: रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है, रश्मि ने कई सीरियल, म्यूज़िक वीडियो और शो में काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा फेम बिग बॉस के 13वें सीजन से मिली थी। रश्मि ने...
06:21 PM Aug 01, 2024 IST | Anjali Soni
Rashami Desai Struggle(photo-google)

Rashami Desai Struggle: रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है, रश्मि ने कई सीरियल, म्यूज़िक वीडियो और शो में काम किया है। उन्हें सबसे ज्यादा फेम बिग बॉस के 13वें सीजन से मिली थी। रश्मि ने अपनी लाइफ में बहुत मुश्किलों का सामना किया है, फिर भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी। बता दें कि एक्ट्रेस के तलाक के बाद वह बहुत टूट गई थी। उन्होंने अपने इस संघर्षो के बारे में खुलासा किया है।

करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं एक्ट्रेस

रश्मि देसाई ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट के दौरान अपनी पुरानी बातों का खुलासा किया। उस समय के बारे में बात की जब उनके पास पैसे नहीं थे और साथ ही उन्होंने बताया कि वह दिन में एक बार खाना खाने के लिए भी बहुत मेहनत करती थी। एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उनहोंने अपने तलाक की बाद वाली मुश्किलों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पति से अलग होने के बाद वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गई थीं उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे। उनपर करोड़ों का कर्ज था।

घर और खाने के लिए तरसी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस रश्मि ने आगे बताया कि वह इस बात को लेकर बेहद हैरान थीं कि क्या करें और कर्ज कैसे चुकाएं, परन्तु इस दौरान उन्हें एक सीरियल 'दिल से दिल तक' मिल गया। जिसके बाद उनके जिंदगी का खूबसूरत सफर शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 13' में अपना नाम बनाया, साथ ही रश्मि ने बताया कि वह चार दिन तक सड़क पर भटक रहीं थी।

अपने तलाक पर की चर्चा

रश्मि ने नंदीश सिंह संधू से शादी की थी। दोनों शादी के तीन साल बाद अलग हो गए, एक इंटरव्यू में रश्मि ने बताया था कि वह अपनी पहली शादी टूटने के बाद से पूरी तरह परेशान हो गई थीं। जिसके बाद वह बहुत डिप्रेस्ड हो गई, इसके बाद वह बिजनेसमैन अरहान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं, परन्तु उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया।

 

Tags :
bigg boss 13 contestant Paras ChhabrahRashami Desai homelessParas Chhabra PodcastRashami DesaiRashami Desai after divorce in debtRashami Desai and Paras ChhabraRashami Desai audi a6 living in carRashami Desai debtRashami Desai NewsRashami Desai struggle
Next Article