राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ranveer Singh Don-3: शाहरुख खान के बाद अगले डॉन बनेंगे रणवीर सिंह, जानें कब होगी फिल्म रिलीज़

Ranveer Singh Don-3: 'डॉन' फिल्म जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने अपने-अपने दौर में बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अब एक बार फिर नया डॉन सामने आने वाला है, जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। ये डॉन...
12:41 PM Sep 20, 2024 IST | Anjali Soni
Ranveer Singh Don-3

Ranveer Singh Don-3: 'डॉन' फिल्म जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने अपने-अपने दौर में बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अब एक बार फिर नया डॉन सामने आने वाला है, जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। ये डॉन रणवीर सिंह है, डॉन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'डॉन-3' में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी अहम किरदार निभाने वाले हैं। रणवीर सिंह ने डॉन 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी हैं, फिल्म अगले साल से शूट होना शुरू हो जाएगी।

इस दिन रिलीज होगी 'डॉन-3

फिल्म 'डॉन-3 जो फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बन रही है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी, साथ ही फिल्म अगले साल 2025 में मई-जून में रिलीज हो रही है। रणवीर सिंह ने अब अपने किरदार की भी तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म को देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। अब देखना होगा कि रणवीर सिंह इस किरदार में कितना दम दिखा पाते हैं।

इन एक्टर ने भी दिखाया था फिल्म में जलवा

रणवीर सिंह से पहले डॉन 1 और 2 में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने धमला मचाया था।शाहरुख खान ने तो इस फिल्म के 2 पार्ट्स में काम किया और खूब कमाई कराई। बता दें कि साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन के किरदार को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई की थी।

शाहरुख खान ने भी की थी करोड़ो की कमाई

शाहरुख खान ने 2006 में डॉन बनकर एंट्री ली और उनकी ये फिल्म बहुत हिट रही। एक्टर की फिल्म 106 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। इस फिल्म को भी फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। आज भी फैंस इस फिल्म के दीवाने हैं, अब फिल्म डॉन-3 को देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।

Tags :
ranveer singh and kiara Advaniranveer singh and kiara Advani don 3ranveer singh don 3ranveer singh don 3 after shahrukh khan and amitabh bachchanranveer singh latest newsranveer singh preapering for don 3Ranveer singh started preparing for don 3
Next Article