राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ranveer Singh Mom Donated Hair: पोती के 3 महीने पूरे होने पर रणवीर सिंह की मम्मी ने दान किए बाल, शेयर किया अपना न्यू लुक

रणवीर सिंह की मां अंजु भवनानी ने अपनी पोती दुआ के तीन महीने पूरे होने पर अपने बाल दान कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वह अपनी पोती के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं। अंजु ने दुआ पर बहुत प्यार लुटाया है
03:25 PM Dec 11, 2024 IST | Anjali Soni

Ranveer Singh Mom Donated Hair: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसी साल माता पिता बने है और एक्ट्रेस ने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है, कपल की बेटी दुआ तीन महीने की हो गई हैं। इस खास मौके पर रणवीर सिंह की मम्मी ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी हैरान हो गए। एक्टर की मम्मी अंजु भवनानी ने पोती दुआ के तीन महीने के होने पर अपने बाल दान किए हैं। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, फोटोज में रणवीर सिंह की मम्मी अपने बाल काटती हुई नजर आ रही हैं।

नए लुक में नजर आई मम्मी

लेटेस्ट फोटोज में अंजु भवनानी को अपने कटे हुए बाल और नए लुक में देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक्टर की मां ने अपनी पोती दुआ के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी पोती पर जमकर प्यार लुटाया है, सोशल मीडिया पर अंजु भवनानी का ये पोस्ट वायरल हो रहा है।

अंजु भवनानी का पोस्ट

अंजु भवनानी ने दुआ के नाम लिखे अपने पोस्ट में लिखा- 'मेरी प्यारी दुआ तुम्हें 3rd मंथ बर्थडे मुबारक हो। हम लोग दुआ के ग्रो होने का हर महीना सेलिब्रेट कर रहे हैं। यह हमें अच्छाई और दयालु होने की ताकत की भी याद दिलाती है। उम्मीद करती हूं कि ये मेरा ये छोटा सा काम मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे किसी जरूरतमंद के काम आए और उन्हें आराम और आत्मविश्वास दे सके।'

फैंस ने की जमकर तारीफ

फोटोज में अंजु भवनानी बालों को डोनेट कर अपना नया लुक फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं। बता दें कि उन्होंने अपने बालों को कंधे तक कटवाया है और इसमें वह बेहद स्मार्ट लग रही हैं। रणवीर-दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी दुआ का इस दुनिया में स्वागत किया था। दीपिका आज कल अपना पूरा समय बेटी के साथ बिताती है। पिछले दिनों दीपिका अपनी नन्ही परी के साथ अपने मायके बेंगलुरू में थीं, लेकिन अब वह मुंबई वापस आ गई हैं। दुआ का फेस देखने के लिए सभी बहुत इंतज़ार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Akshay Kumar Bhooth Bangla: अब 2026 में रिलीज होगी अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म, सामने आया नया पोस्टर

Tags :
Anju Bhavnani chopped of his hairAnju Bhavnani Donated Hair on Dua Third Month BirthdayDua Completes 3 monthsDua Padukone 3rd Month BirthdayRanveer Singh Deepika Padukone daughter Dauther DuaRanveer Singh Mom Donated Hairरणवीर सिंह
Next Article