Ramoji Rao : रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Ramoji Rao तेलंगाना : रामोजी फिल्म सिटी और इनाडु के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फिल्म सिटी में स्थित उनके घर से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। वह ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत थी। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 3:45 बजे आखिरी सांस ली।
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने जताया शोक
रामोजी राव (Ramoji Rao) के निधन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शोक जताते हुए कहा कि रावजी राव के निधन से दुखी हूं। तेलुगू मीडिया और पत्रकारिता में उनका योगदान सराहनीय है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।
पद्म विभूषण से हो चुके हैं सम्मानित
रामोजी राव (Ramoji Rao) का पूरा नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेदापरुपुदी में हुआ था। उन्होंने देश में बिजनेस, मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी। इस ग्रुप में फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी के अलावा ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी शामिल है। शिक्षा, पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया गया था।
अलग-अलग भाषाओं की 2000 फिल्में बनी रामोजी फिल्म सिटी में
रामोजी राव (Ramoji Rao) ने रामोजी फिल्म सिटी को वर्ष 1996 में बनाया था। फिल्म निर्माण से जुड़ी मुश्किलों को देखते हुए उन्होंने ऐसी फिल्म सिटी की कल्पना की थी, जिसमें फिल्म निर्माता स्क्रिप्ट लेकर आते और बनी हुई फिल्म लेकर वापस जाते। यहां हर साल करीब 200 फिल्मों की शूटिंग होती है। अब तक यहां हिंदी, भोजपुरी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, उड़िया और अन्य भाषाओं की करीब 2000 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना पर सियासत शुरू, सीकर के सांसद ने दिया ये बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : 'राजस्थान में भजनलाल सरकार खिलाफ भारी नाराजगी...' मुरारीलाल मीणा बोले - इस बार जनता ने पकड़े BJP के सारे झूठ