Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Singh: एक बार फिर पुराने पति रितेश के साथ दिखीं राखी सावंत, फैंस ने लिए जमकर मजे
Rakhi Sawant Ex Husband Ritesh Singh: राखी सावंत हमेशा कई कंट्रोवर्सी के लिए चर्चा में रहती है वह ज्यादातर अपने रिश्तों को लेकर सामने आती है। साथ ही फैंस इससे बहुत ज्यादा एंटरटेन होते हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा मीडिया और पैपराजी के सामने होती है। अब एक बार फिर राखी नई चीज़ो को लेकर चर्चा में आ गई है, एक्ट्रेस कुछ समय से दुबई में थी अब एक्ट्रेस फिर से मुंबई स्पॉट की गई है। अब वह जिम के बाहर स्पॉट हुई जिसमें उनके साथ उनके एक्स हस्बैंड रितेश देखने को मिले।
राखी सावंत पुराने पति रितेश सिंह के साथ हुई स्पॉट
बता दें कि एक्ट्रेस की पहले रितेश सिंह से शादी हुई थी, जिसे उन्होंने सभी से छुपाकर रखा था। यह बात 'बिग बॉस' के जरिए सामने आई थी, परन्तु इसके बाद दोनों एक साथ नहीं रहे, 'बिग बॉस' से निकलते ही दोनों का रिश्ता टूट गया था। जिसके बाद यह सामने आया कि रितेश पहले से शादीशुदा थे, जिसके बाद राखी ने उन्हें छोड़ दिया। दोनों ने एक दूसरे पर कई बार इंजाम भी लगाए है, परन्तु इन सब के बाद भी वह एक साथ नजर आए है।
रिश्ते को दिया ये नाम
वायरल वीडियो में राखी अपने एक्स के साथ नजर आई है, वह रितेश सिंह के साथ काफी खुश नजर आ रही है। ऐसे में सभी एक्ट्रेस ये सवाल करते हैं कि आखिर इन दोनों के बीच क्या रिश्ता है। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि ये दोनों एक अच्छे दोस्त है और पैप्स को बताती हैं कि रितेश मेरा दोस्त है। जिसके बाद सभी फैंस अपना मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: Gurcharan Singh Missing: लापता सोढ़ी की होने वाली थी शादी, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा
आपको खबरों से रखेगा अपडेट
देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। राजस्थान फर्स्ट न्यूज़ पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
.