राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Raj Kundra House Raided By ED: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर एक बार फिर पड़ा छापा, पति की हुई गिरफ्तारी

राज कुंद्रा, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। यह छापा पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले से संबंधित है, जिसमें राज कुंद्रा को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है और 2 महीने जेल में बिताने पड़े हैं। ईडी ने राज कुंद्रा पर बिटकॉइन के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है
01:05 PM Nov 29, 2024 IST | Anjali Soni

Raj Kundra House Raided By ED: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर (ED) ने छापा मारा है। बता दें कि ये छापा एक्ट्रेस के सांताक्रूज में स्थित घर पर मारा गया है, ईडी के ऑफिसर 29 नवंबर की सुबह 6 बजे ही शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गए थे। ये वाली कारवाई पोर्नोग्राफी से जुड़ी हुई हैं, केवल राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर ईडी की छापेमारी हुई है। इससे पहले भी राज कुंद्रा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, इस कारण राज कुंद्रा 2 महीने तक जेल के सलाखों के पीछे भी रहे हैं।

ईडी ने दिया था कपल को नोटिस

शिल्पा शेट्टी के पति पर बिटकाइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इसके चलते ईडी ने इस मामले की जांच की थी, जिसके बाद 3 अक्तूबर को ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुहू के बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया गया था। गिरफ्तारी से पहले ही 27 नवंबर को राज कुंद्रा को नोटिस सेंड किया था, कोर्ट की सुनवाई के चलते ये रेड आज 29 नवंबर को हुई है।

ये है पूरा मामला?

सबसे पहले साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। ये कंपनी इन्वेस्ट करने वाले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा करती थी। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। इस मामले की करवाई 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने शुरू की। जब ये मामला पुलिस के सामने आया तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में राज कुंद्रा का नाम भीशामिल हो गया। बता दें कि इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही आज राज कुंद्रा के घर छापा मारा गया है।

यह भी पढ़े: Krushna Abhishek Reunites With Govinda: बरसों बाद गोविन्दा संग ठुमके लगाते दिखे कृष्णा अभिषेक, दोनों को देख खुश हुई आरती सिंह

Tags :
bitcoin caseED evictioned raided shilpa Shetty Raj Kundra houseproperty evictionshilpa Shetty Raj Kundrashilpa Shetty Raj Kundra house raided by ed
Next Article