• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pushpa 2 The Rule New Song: सामने आया पुष्पा 2 के दूसरे गाने का पोस्टर, देखने को मिलेगा पुष्पा संग श्रीवल्ली का रोमांस

Pushpa 2 The Rule New Song: अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' के रिलीज़ का सभी फैंस बहुत इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने सभी फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब फिल्म के दूसरे पार्ट...
featured-img
Pushpa 2 The Rule New Song(photo-google)

Pushpa 2 The Rule New Song: अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' के रिलीज़ का सभी फैंस बहुत इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने सभी फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब फिल्म के दूसरे पार्ट ने और भी ज्यादा धमाल मचा दिया है। बता दें कि अल्‍लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्‍पा 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘पुष्पा पुष्पा’ रिलीज किया गया था। जिसके बाद फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज़ होने वाला है। जिसका पोस्टर सामने आ चूका हैं।

इस दिन रिलीज होगा 'द कपल सॉन्ग'

मेकर्स ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के दूसरे गाने की अपडेट शेयर की हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना एक क्यूट अंदाज में पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है, इस पोस्टर को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'पुष्पा राज और श्रीवल्ली देश की पसंदीदा जोड़ी हम सभी को मंत्रमुग्ध करने आ रही है। बता दें कि दूसरा गाना 'द कपल सॉन्ग' कल सुबह 11:07 बजे लॉन्च होने वाला है। अब इस गाने की अपडेट से सभी फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस अपकमिंग सॉन्ग को श्रेया घोषाल ने 6 भाषाओं में गाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

15 अगस्त को रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’

अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अपना कमाल दिखाया था। वहीं अब फिर से 'पुष्पा 2: द रूल' में इन ही किरदारों के साथ अपना जलवा दिखाने वाले हैं। फिल्म की स्टोरी पहले पार्ट से काफी अलग होगी और फिल्म में फिर से वो ही जबरदस्त एनर्जी देखने को मिलेंगी।

यह भी पढ़े: Ishaan Khatter Viral Photo: ईशान खट्टर ने अपनी मस्कुलर बॉडी से उड़ाएं फैंस के होश, लेटेस्ट फोटोज में दिखाया जलवा

यह भी पढ़े: The Couple Song Teaser: सामने आया पुष्पा 2 का दूसरा द कपल सॉन्ग, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार डीएसपी और श्रेया घोषाल ने मचाया धमाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो