राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pushpa 2 New Update: ‘पुष्पा 2’ वालों की बड़ी प्लानिंग, 7 दिनों में फैन्स को मिलेंगे 3 बड़े सरप्राइज

'पुष्पा 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और फिल्म के रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। मेकर्स फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं और अल्लू अर्जुन 24 नवंबर को चेन्नई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद, 27 नवंबर को केरल में अपने प्रशंसकों से मुलाक़ात करेंगे।
01:24 PM Nov 21, 2024 IST | Anjali Soni

Pushpa 2 New Update: ‘पुष्पा 2’ फिल्म को लेकर सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। फिल्म के रिलीज़ में कुछ ही दिन बचे है, एक्टर के साथ मेकर्स भी नए प्लान के साथ जल्द ही प्रमोशंस शुरू करने वाले हैं। हाल ही में 123 तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी, बता दें कि अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ की पूरी टीम 24 नवंबर को चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

‘पुष्पा 2’ मेकर्स देंगे सरप्राइज

‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर रिलीज़ होन के बाद मेकर्स अब फिल्म का प्रोमशन करने में जुड़ी हैं। फिल्म को लेकर सभी फैंस बहुत एक्साइटेड है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन चेन्नई के बाद 27 नवंबर को केरल जा सकते हैं। फिल्म का प्रमोशन करते समय एक्टर अपने फैन्स से मुलाकात करेंगे। केरल में अल्लू अर्जुन की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है, वहा सभ उन्हें ‘मल्लू’ अर्जुन के नाम से जानते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस इवेंट के बाद ‘पुष्पा 2’ का क्रेज ओर भी ज्यादा बढ़ जाएगा।

इस दिन रिलीज़ होगा नया सॉन्ग

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ में इस बार श्रीलीला धमाल मचा रही हैं, फिल्म में आपको एक आइटम सॉन्ग नजर आएगा। बता दें कि फिल्म का नया सॉन्ग Kissik इस हफ्ते रिलीज हो सकता है। इस सॉन्ग को लेकर जल्द ही मेकर्स अनाउंसमेंट भी करेंगे, ऐसा कहा जा रहा है फिल्म आराम से 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी।

'पुष्पा 2' में दिखेंगी श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर पहले से ही तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काफी फेमस हैं। ऐसे में अपकमिंग सॉन्ग के लिए श्रद्धा कपूर को चुना, सॉन्ग में एक्ट्रेस को अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते देखा जाएगा। जैसे 'पुष्पा' के पहले पार्ट में सामंथा रूथ प्रभु का 'ऊ अंतवा' गाना बहुत हिट हुआ था, वैसे ही ये गाना भी लोगो के दिलो पर राज करने वाला है।

यह भी पढ़े: Shraddha Kapoor In Pushpa 2: 'पुष्पा 2' में श्रद्धा कपूर निभाएगी ये किरदार, अल्लू अर्जुन संग दिखेगी जबरदस्त बॉन्डिंग

Tags :
allu arjunAllu arjun as pushparajallu arjun collection predictionallu arjun Rashmika MandannaPushpa 2pushpa 2 allu arjunRashmika Mandanna Film
Next Article