राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pushpa 2 New Song: 'पुष्पा 2: द रूल' का न्यू सॉन्ग हुआ रिलीज़, अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने मचाया धमाल

फिल्म का मच अवेटेड गाना 'किसिक' रिलीज हो गया है। सॉन्ग में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने धमला मचा दिया है, गाने में श्रीलीला ने अपने स्टनिंग चार्म, बोल्ड एनर्जी और खूबसूरत लुक्स के साथ नया तड़का एड किया है।
12:02 PM Nov 25, 2024 IST | Anjali Soni

Pushpa 2 New Song: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही पटना में लॉन्च किया गया था। इसके बाद फिल्म को लेकर सभी फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है, मेकर्स एक के बाद एक नई अपडेट दर्शकों के साथ शेयर कर रहे हैं। ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद अब मेकर्स ने दर्शकों को नए गाने की झलक दिखा दी हैं। फिल्म का सबसे जबरदस्त आइटम सॉन्ग रिलीज़ हो गया है।

अपकमिंग सॉन्ग हुआ रिलीज

फिल्म का मच अवेटेड गाना 'किसिक' रिलीज हो गया है। सॉन्ग में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने धमला मचा दिया है, गाने में श्रीलीला ने अपने स्टनिंग चार्म, बोल्ड एनर्जी और खूबसूरत लुक्स के साथ नया तड़का एड किया है। सॉन्ग में कई सारे ग्राफिक्स इफ़ेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं उम्मीद है कि फिल्म में पूरी तरह से इस गाने के डांस मूव्ज देखने को मिलेंगे।

इस गाने से हो रही तुलना

अल्लू अर्जुन भी इस सॉन्ग में अपना जबरदस्त जलवा दिखा रहे हैं। उनका स्टाइल भी बिल्कुल पुरानी एनर्जी और स्टाइल से भरा हुआ है, इस सॉन्ग को फैंस 'उ अंटावा' गाने से तुलना कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 'उ अंटावा' इससे ज्यादा बेहतर था, तो वहीं कुछ लोगों को कहना है कि ये गाना पहले वाले से ज्यादा अच्छा है। पर असली मजा तो तभी आएगा जब फिल्म रिलीज के बाद श्रीलीला का डांस सॉन्ग में नजर आएगा।

5 दिसंबर को होगी रिलीज़

ये जबरदस्त फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सुकुमार ने किया है, फिल्म का प्रोडक्शन मइत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: Vijay Deverakonda And Rashmika: कंफर्म हुआ रश्मिका मंदाना और विजय देवरेकोंडा का रिश्ता, लेटेस्ट फोटोज शेयर कर बताया सच

Tags :
allu arjunallu arjun Sreeleelaallu arjun Sreeleela item songallu arjun Sreeleela new songallu arjun Sreeleela songKISSIK songPushpa 2 The RulePushpa 2 The Rule new songSreeleelaपुष्पा 2 द रूप
Next Article