Purab Kohli Statement : शाहरुख खान संग काम ठुकराना इस एक्टर को पड़ गया भारी, अभी तक है पछतावा
Purab Kohli Statement : पूरब कोहली एक फिल्म अभिनेता हैं। जिन्हे फिल्म 'रॉक ऑन' से बड़े परदे पर पहचान मिली। पूरब कोहली फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन में ड्रमर केडी के रोल में नज़र आए थे। पूरब को आज भी ड्रमर केडी के रोल के लिए याद किया जाता है। कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया, उन्होंने बताया की एक बार उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था, पर एक्टर ने यह ऑफर ठुकरा दिया था। जिसके कारण उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा।
क्यों नहीं कर पाए शाहरुख़ के साथ काम ?
'रॉक ऑन' फिल्म की सफलता के बाद पूरब कोहली के करियर में चमक आ गई थी, इस दौरान उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले थे। पूरब ने बताया की उन्होंने कई फिल्में रिजेक्ट भी कर दी थीं। इतना ही नहीं पूरब कोहली को शाहरुख खान की एक फिल्म में साथ काम करने का मौका मिला था, और उन्होंने वह भी रिजेक्ट कर दिया।
पूरब ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मुझे एक फिल्म ऑफर हुई थी, जिसमे शाहरुख खान के साथ कास्ट किया जाना था। मेरे पास डेट्स नहीं थीं, मैंने कुछ और कमिट किया था और वह मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बुरा लगा, पर मैंने कुछ और साइन कर लिया था, और इसलिए मेरे पास कोई रास्ता नहीं था। मैं सच में शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम करना चाहूंगा। उनके साथ काम करके मजा आएगा।'
करियर पर भारी पड़ी यह गलती
पूरब कोहली ने अपने करियर कि गलती के बारे में बताते हुए कहा कि 'रॉक ऑन' की सफलता के बाद वह अपने करियर और फिल्मों को आंकने लगे थे। वह बोले, ''रॉक ऑन' के मैंने कुछ फिल्मों में लीड रोल साइन किए और फिर जिस भी प्रोजेक्ट के लिए मुझसे संपर्क किया गया, मैंने उसे आंकना शुरू कर दिया कि क्या यह लीड रोल या फिर केडी जितना दमदार किरदार है। मैंने कई फिल्मों को ना कहा है। लेकिन अगर ऐसा दोबारा होता तो मैं इसे अलग तरीके से संभालता।' उनकी इस गलती के कारण उन्हें कई अच्छी फिल्मो से हाथ धोना पड़ा।