• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Priyanka Chopra Karwa Chauth Look: लंदन में प्रियंका चोपड़ा ने इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, सूट या साड़ी नहीं ट्रैक सूट पहन हुई तैयार

Priyanka Chopra Karwa Chauth Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए हर बार की तरह इस बार भी करवा चौथ का त्यौहार बहुत खास रहा। हर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं। कैटरीना कैफ...
featured-img

Priyanka Chopra Karwa Chauth Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए हर बार की तरह इस बार भी करवा चौथ का त्यौहार बहुत खास रहा। हर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ क्यूट फोटोज शेयर की हैं। कैटरीना कैफ से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़ों में करवा चौथ मनाया। प्रियंका चोपड़ा ने भी व्रत किया परन्तु वह हर एक्ट्रेस की तरह सूट या साड़ी में नहीं बल्कि सिंपल ट्रैक सूट पहने नजर आई।

प्रियंका-निक इस तरह मनाया करवा चौथ

प्रियंका चोपड़ा भारत छोड़ विदेश में बस चुकी हैं, परन्तु वह अभी भी दिल से हिंदुस्तानी हैं। इस बात को वह हमेशा साबित करती आई हैं वह विदेश में भी हर त्यौहार बड़ी ही धूम-धाम से बनाती हैं। इस साल भी एक्ट्रेस ने अपने पति निक के लिए करवा चौथ का व्रत किया, प्रियंका विदेश में भारतीय कल्चर को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। इस बार भी एक्ट्रेस ने सिंपल अंदाज में बहुत अच्छे से करवा चौथ मनाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

वीडियो कॉल पर अपनी मां को दिखाया लुक

प्रियंका ने इस बार करवा चौथ पर साड़ी या सूट नहीं बल्कि न्होंने करवा चौथ पर कुछ ऐसा पहना, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। इस बार प्रिंयका ने अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह ट्रैक सूट में पहने नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में प्रियंका ने सिर में दुपट्टा लिया है और निक उन्हें पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं उसी समय वह प्रियंका की मां वीडियो कॉल पर नजर आ रही हैं, जो अपने बेटी-दामाद को ये त्योहार मनाते देखकर बहुत खुश हो रही हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो