राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Pawan Kalyan's Wife Graduation : साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की पत्नी, 43 साल की उम्र में हुई ग्रेजुएट

Pawan Kalyan's Wife Graduation :साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को कौन नहीं जानता। पवन कल्याण ने सिनेमा के साथ राजनीति में भी कदम रख दिए हैं, इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आंध्र प्रदेश से शानदार जीत दर्ज की थी।...
10:02 PM Jul 23, 2024 IST | Jyoti Patel
Pawan Kalyan's Wife Graduation

Pawan Kalyan's Wife Graduation :साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को कौन नहीं जानता। पवन कल्याण ने सिनेमा के साथ राजनीति में भी कदम रख दिए हैं, इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आंध्र प्रदेश से शानदार जीत दर्ज की थी। हाल ही में पवन कल्याण की वाइफ अन्ना लेजनेवा (Anna Lezhneva) ने ग्रेजुएट कर अपनी पढाई पूरी की हैं। इस मौके पर पवन काफी खुश नज़र आ रहें हैं।

एना लेजनेवा को मिली मास्टर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री

पवन की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की है। सोशल मीडिया पर उनके ग्रेजुएशन डे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में उन्हें अपनी डिग्री लेने के लिए स्टेज पर बुलाया जाता है। जिसके बाद वे स्टेज पर पहुंचती हैं और मुस्कुराते हुए इसे स्वीकार करती हैं ।

इस मौके पर पति पवन भी उनके साथ मौजूद थे। पवन अपनी पत्नी की इस उपलब्धि पर काफी खुश नज़र आए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कैमरे के लिए पोज दिए, यह फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस में फोटो में अन्ना लेजनेवा अपना प्रमाणपत्र दिखाती नजर आ रही हैं।

अन्ना साथ है तीसरी शादी

जानकारी के लिए आपको बता दें, अन्ना लेझनेवा पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं। पवन और अन्ना साल 2013 शादी की थी। अन्ना लेझनेवा पेशे से मॉडल थी। जिसके बाद साल 2017 में दोनों बेटे के पेरेंट्स बने। इससे पहले पवन ने साल 2009 में रेनू देसाई से शादी रचाई थी। हालांकि एक्टर की यह शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और दोनों का साल 2012 में तलाक हो गया। पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में नंदिनी से की थी। शादी के 11 साल बाद 2008 में ये कपल अलग हो गया था।

ट्विंकल खन्ना 50 साल ऐज में हुई ग्रेजुएट

इससे पहले ट्विंकल खन्ना ने भी 50 साल की उम्र में लंदन विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया था। जनवरी में ट्विंकल खन्ना ने यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है।

Tags :
Anna Lezhnevagraduation ceremonyNational University of SingaporePawan KalyanPawan Kalyans wifesouth cinemasouth superstar
Next Article