राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Parineeti Chopra And Raghav in Varanasi: गंगा आरती में शामिल हुए राघव चड्ढा, भक्ति में लीन दिखीं परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के बाद से अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में, वह और उनके पति राघव चड्ढा वाराणसी गए, जहाँ उन्होंने गंगा आरती में शामिल होकर आध्यात्मिकता का अनुभव किया।
01:16 PM Nov 11, 2024 IST | Anjali Soni

Parineeti Chopra And Raghav in Varanasi: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस समय अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। वह इस समय अपने काम से ब्रेक लेकर अपने पति राघव चड्ढा को वक्त दे रही हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस हर त्योहार अपने ससुराल वालों के साथ दिल्ली में ही सेलिब्रेट करती हैं। इसके साथ ही वह धर्म भक्ति से भी बहुत जुड़ गई हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

गंगा आरती में शामिल हुए कपल

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वाराणसी के घाट पर आध्यात्मिकता का लुत्फ उठा रहे हैं। रविवार रात को ये कपल दुनिया भर में फेमस गंगा आरती में शामिल हुआ। कपल ने दशाश्वमेध घाट पर आरती की और इसके साथ उनके परिवार वाले भी शामिल थे। साथ ही दोनों गंगा आरती करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में कपल भजन गाते और झूमते दिखाई दे रहे हैं।

कुछ दी पहले बनाई सालगिरह

इस कपल ने मालदीव में कुछ दिन पहले ही अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। जहां परिणीति चोपड़ा ने अपनी सालगिरह पर अपने पति राघव के साथ समुद्र तट पर एक शांत दिन बिताया और इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमने कल एक शांत दिन बिताया, जहां हम दोनों ही थे। हमने आप सभी द्वारा भेजे गए बधाई संदेश पढ़े, हम आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। मुझे नहीं पता कि मैंने आपको पाने के लिए अपने पिछले जन्म और इस जन्म में क्या किया है।'

यह भी पढ़े: Deepika Padukone Spot With Dua: पहली बार बेटी संग स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण, पापा रणवीर ने दिखाया बहुत प्यार

Tags :
Parineeti ChopraParineeti Chopra enjoys ganga aartiParineeti Chopra in VaranasiParineeti Chopra RaghavParineeti Chopra Raghav Chadha in kashiRaghav ChadhaRaghav Chadha enjoys ganga aartiRaghav Chadha in Varanasi
Next Article