राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Palak Tiwari Dating with Ibrahim: क्या सैफ के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही हैं पलक? श्वेता तिवारी ने बेटी की डेटिंग लाइफ का किया खुलासा

Palak Tiwari Dating with Ibrahim: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं। ऐसे में सबसे पहले पलक तिवारी ने स्टारकिड ने हार्डी संधू के 'बिजली-बिजली' सॉन्ग में काम कर बहुत तारीफे सुनी थी।...
12:07 PM Aug 12, 2024 IST | Anjali Soni
Palak Tiwari Dating (photo-google)

Palak Tiwari Dating with Ibrahim: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अब इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं। ऐसे में सबसे पहले पलक तिवारी ने स्टारकिड ने हार्डी संधू के 'बिजली-बिजली' सॉन्ग में काम कर बहुत तारीफे सुनी थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने सलामना की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम कर अपना नाम बनाया था। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि काफी समय से एक्ट्रेस का नाम सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान से जुड़ता आ रहा है।

इब्राहिम अली खान संग जुड़ा पलक का नाम

इब्राहिम अली खान और पलक को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। दोनों कभी लंच डेट पर साथ देखे गए तो कभी डिनर पर। दोनों ने कई बार अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभिनेत्री की ये तस्वीरें पटौदी पैलेस में ली गई हैं। अब दोनों के रिलेशनशिप पर कई सवाल भी सामने आते हैं। जिसके बाद पलक की मां और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने जरूर पलक के रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है।

मां ने कही ये बात

एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा- 'पलक अब मजबूत है, लेकिन कल को कोई कमेंट या आर्टिकल उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा सकता है। वह अभी भी बच्ची है। कभी-कभी चीजें इतनी क्रूर हो जाती हैं, जैसे उसका हर दूसरे लड़के के साथ अफेयर हो! मुझे भी नहीं पता कि वो ये सब कब तक बर्दाश्त कर पाएगी। यहां तक ​​कि वह अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर भी हैरान हो जाती है। वह इसका मजाक उड़ाती है, लेकिन ऐसे समय में उसे ये चीजें परेशान भी कर सकती हैं।'

एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग पर भी हुई नाराज

उन्होंने आगे कहा- 'ये उसे परेशान नहीं करता। उसे शुरुआत में बुरा लगता था, लेकिन अब उसे पता है कि ऐसे की लोग हैं जो उसकी तरह दिखते हैं और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उसकी तरह दिखना चाहते हैं। उसे पता है कि उसने बहुत हार्ड वर्क के बाद ये सब हासिल किया है।' पलक तिवारी ने इब्राहिम और खुद को एक अच्छा दोस्त बताया है।

Tags :
Ibrahim Ali Khanpalak Tiwari boyfriendPalak Tiwari dating with Ibrahimpalak Tiwari moviespalak Tiwari Shweta TiwariShweta TiwariShweta Tiwari first husbandShweta Tiwari reaction on daughter Palak dating rumours
Next Article