• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pakistani Actor Trolled : इस पाकिस्तानी एक्टर ने उड़ाया अनंत-राधिका की शादी का मज़ाक, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

Pakistani Actor Trolled : पिछले कुछ दिनों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यह शादी हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में देश विदेश की नामचीन...
featured-img
Pakistani Actor Trolled

Pakistani Actor Trolled : पिछले कुछ दिनों से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यह शादी हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। इस शादी में देश विदेश की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थी। इस बीच एक पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने सोशल मीडिया पर इस शादी का मजाक उड़ाया है। लेकिन इस मज़ाक के कारण फैंस ने उन्हें तुरंत आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। अर्सलान को ये मजाक उड़ाने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिन पहले अर्सलान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़े एक पोस्ट को री-पोस्ट किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'इतनी देर तो आजकल रिलेशन्स नहीं चलते…जितने इनके फंक्शन्स चले हैं'। फिर क्या था यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, इसके बाद नाराज फैंस ने अर्सलान की क्लास लगा दी।

सोशल मीडिया पर हो रहें हैं ट्रोल

अर्सलान का मजाक उन पर भारी पड़ता नज़र आ रहा है। अपने पोस्ट के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। एक फैन ने अर्सलान को ट्रोल करते हुए लिखा कि आपको क्या तकलीफ हो रही है, आपकी जेब से पैसा जा रहा है? वहीं, एक दूसरे यूजर ने अर्सलान  से पूछा कि तुम्हें क्यों जलन हो रही है ब्रो, उन्हें खुश रहने दो। वहीं, कुछ फैंस तो उन पर इल्जाम लगा रहें हैं कि उनका यह पोस्ट फेमस होने के लिए एक पैंतरा है।

12 जुलाई को हुई अनंत-राधिका की शादी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई थी। इससे पहले जामनगरcऔर इटली में प्री वेडिंग फंक्शन भी हुए थे। इस शादी में नेता से लेकर अभिनेता तक सब शामिल हुए। इतना ही नहीं इस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। इस शादी में लगभग 5 हजार करोड़ का खर्चा किया गया है, यह भारत में अभी तक की सबसे महंगी शादी मानी जा रही है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो