• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rubina Dilaik Daughters Face: नवरात्रि के खास मोके पर रुबीना-अभिनव ने दिखाई अपनी बेटियों की पहली झलक, देखें एधा और जीवा की क्यूटनेस

Rubina Dilaik Daughters Face: नवरात्रि 2024 के पहले दिन के खास मोके पर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने अपनी क्यूट बेटियों का चेहरा दिखाया है। अब कपल ने अपनी जुड़वां बेटियों, एधा और जीवा के चेहरे...
featured-img

Rubina Dilaik Daughters Face: नवरात्रि 2024 के पहले दिन के खास मोके पर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने अपनी क्यूट बेटियों का चेहरा दिखाया है। अब कपल ने अपनी जुड़वां बेटियों, एधा और जीवा के चेहरे पर से पर्दा उठाकर फैंस का दिल खुश कर दिया है। कपल ने पिछले साल ही अपनी बेटियों का इस दुनिया में स्वागत किया था, परन्तु फैंस को उनकी झलक नहीं दिखाई थी। अब सोशल मीडिया पर कपल ने पनी जुड़वा बेटियों की तस्वीरों दिखाई हैं।

रुबीना दिलैक ने शेयर किया पोस्ट

फोटोज शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- ''नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पेश है एधा और जीवा (ईएंडजे)। धैर्यपूर्वक इंतजार करने के लिए आप सभी को धन्यवाद!'' दोनों ने कैप्शन में लिखा। एधा और जीवा की क्यूट फोटोज को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। सभी फैंस फोटोज में जमकर कमेंट कर रहे हैं, कपल को फैंस ने जमकर बधाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

फैंस ने दिया अपना रिएक्शन

फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ''बहुत ही प्यारी हैं दोनों, आप दोनों को एक बार फिर बधाई और खूबसूरत ई और जे को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।'' एक और ने लिखा- ''बहुत सुंदर.. माता रानी की तरह मनमोहक.. मिनी मां दुर्गा। एक अन्य ने लिखा- ''भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।'' कपल भी फैंस के रिएक्शन देख बहुत खुश हो रहे हैं।

इस दिन दिया था बेटियों को जन्म

रुबिना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए सितंबर 2023 में अपनी प्रेग्नेंसी को कन्फर्म किया था। उन्होंने पिछले साल 27 नवंबर को अपनी जुड़वां बेटियों का स्वागत किया था। रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने एक महीने बाद अपनी बेटियों को अपने फैंस से परिचित कराया। इसके साथ ही एक महीने बाद फैंस को दोनों के नाम भी बताए थे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो