• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Niti Taylor Divorce Update: क्या नीति टेलर ले रही हैं पति से तलाक? एक्ट्रेस ने हटाया अपने पति परीक्षित बावा का सरनेम

Niti Taylor Divorce Update: एक्ट्रेस नीति टेलर ने शो 'कैसी ये यारियां' से अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद भी एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आई है, साथ ही नीति को फैंस बेहद पसंद भी करते हैं। एक्ट्रेस सोशल...
featured-img

Niti Taylor Divorce Update: एक्ट्रेस नीति टेलर ने शो 'कैसी ये यारियां' से अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद भी एक्ट्रेस कई टीवी शोज में नजर आई है, साथ ही नीति को फैंस बेहद पसंद भी करते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं वह अपनी हर डिटेल अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब हाल ही में नीति टेलर को लेकर अफवाह सामने आई है कि एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी अब सही नहीं चल रही हैं।

नीति टेलर ने डिलीट की शादी की तस्वीरें और वीडियो

अब हाल ही में नीति टेलर अफवाह को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, नीति ने अपने पति परीक्षित बावा को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है। साथ ही अपने यूजरनेम से अपने पति का सरनेम हटा दिया है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा था। दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया। अब हाल ही में नीति ने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से बावा का नाम हटा दिया है। नीति ने अपने अकाउंट से दोनों की सभी फोटोज और वीडियो डिलीट कर दिए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी सालगिरह के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो भी हटा दी हैं। इन सभी बातों से फैंस काफी परेशान हो गए है।

एक्ट्रेस ने किया पति को अनफॉलो

नीति ने अभी इस मामले में फैंस को कोई अपडेट नहीं दिया है सभी फैंस इस बात से बहुत ज्यादा कंफ्यूज है। सभी एक्ट्रेस की पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उनके बीच क्या हुआ', दूसरे ने लिखा- 'झलक के बाद उन्होंने अपने ससुराल वालों के साथ छुट्टियां भी मनाई थी। बता दें कि कपल ने एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट करने के बाद गुपचुप शादी कर ली थी। अभी तक नीति टेलर या उनके पति ने तलाक को लेकर खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़े: Hardik Pandya And Natasa Divorce Rumours: हार्दिक पांड्या की पत्नी ने एक पोस्ट से मचाई खलबली, फोटो देख लोग खोजने लगे छिपा हुआ मतलब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो