• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anant-Radhika Wedding: नीता अंबानी ने उतारी होने वाली बहुरानी की नजर, राधिका ने किया हाथ जोड़ के सम्मान

Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अब सिर्फ एक दिन दूर है। इस समय राधिका और अनंत की प्री वेडिंग फोटोज और वीडियो सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी से पहले होने...
featured-img
Anant-Radhika Wedding(photo-google)

Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी अब सिर्फ एक दिन दूर है। इस समय राधिका और अनंत की प्री वेडिंग फोटोज और वीडियो सुर्खियों में बनी हुई हैं। शादी से पहले होने वाली सभी रस्में भी शुरू हो गई हैं, जिसमें सबसे पहले संगीत, हल्दी और मेंहदी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राधिका के लुक ने जीता दिल

वायरल वीडियो में अनंत और राधिका एक दूसरे को प्यार से निहारते हुए नजर आए। साथ ही दोनों एक साथ पूजा में भाग लेते देखे जा हैं। राधिका के लुक की बात करें तो उन्होंने पारंपरिक गुजराती साड़ी पहनी हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही अपने लुक में नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और ब्राह्मी नथ पहना था। लुक को कम्पलीट करने के लिए राधिका ने गजरा पहना है।

वायरल हुआ राधिका-अनंत की ग्रह शांति पूजा का वीडियो

वीडियो में राधिका अपने पीता संग ले रही हैं। जिसके बाद उनकी मां उनकी और अनंत अंबानी की आरती करती हैं। इस बीच सभी हंसी-मजाक करने लगते हैं। पूजा के दौरान नीता अंबानी अपने छोटी बहु राधिका की नजर भी उतारने लगती हैं। इस वीडियो दोनों का बहुत ही प्यारा बॉन्ड देखने को मिला। नजर उतारने के बाद राधिका अपनी सासू मां के सम्मान में हाथ जोड़कर झुक जाती हैं। जिसे देख सभी इमोशनल हो जाते हैं।

केवल इवेंट वाहनों के लिए खुली रहेंगी सड़कें

ये आलिशान शादी मुंबई के केंद्रीय व्यापारिक जिले में स्थित बांद्रा कुर्ला सेंटर में होगी। इसके बाद 12-15 जुलाई को दोपहर 1 बजे से सड़के बंद रहेंगी, मुंबई में यातायात पुलिस ने तीन दिनों के लिए सड़क प्रतिबंधों पर विस्तृत सलाह जारी की है। 12 जुलाई के बाद आशीर्वाद और रिसेप्शन भी रखा गया है। विवाह स्थल के आस पास भी बहुत सुन्दर सजावट की गई हैं। सजावट के लिए झालरों और लाल फूलों का इस्तेमाल किया गया है। एंटीलिया के बाहर सभी पेड़ों को बहुत अच्छे से सजाया गया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो