• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Anant-Radhika Jamnagar Video: न्यूली मैरिड अनंत-राधिका पहुंचे जामनगर, ढोल-नगाड़े और फूलों की बारिश से हुआ ग्रैंड वेलकम

Anant-Radhika Jamnagar Video: अनंत अंबानी और राधिका की शादी संपन्न हो गई हैं। दोनों एक दूसरे के संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। अनंत-राधिका की शादी भारत की सबसे बड़ी शादियों में से एक है। शादी के सभी...
featured-img
Anant-Radhika Jamnagar Video(photo-google)

Anant-Radhika Jamnagar Video: अनंत अंबानी और राधिका की शादी संपन्न हो गई हैं। दोनों एक दूसरे के संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। अनंत-राधिका की शादी भारत की सबसे बड़ी शादियों में से एक है। शादी के सभी फंक्शन से फ्री होकर अब न्यूली मैरिड अनंत-राधिका जामनगर पहुंच गए है। जिसके बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूल-मालाओं, साज-सज्जा और ढोल-नगाड़ों के साथ कपल का स्वागत किया गया है।

जामनगर में हुई फूलों की बारिश

शादी के सभी सेलिब्रेशन मुंबई में हुए थे, ऐसे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मंगलवार को जामनगर के लिए रवाना हुए और रात में पहुंचे। जैसी ही अनंत-राधिका जामनगर पहुंचे इनका ग्रैंड स्टाइल में स्वागत किया गया। साथ ही एयरपोर्ट पर ही फूलों से बारिश हुई, इसके अलावा ढोल-नगाड़े से नाचते गाते वेलकम हुआ। दोनों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जामनगर क्यों है अनंत के लिए खास

जामनगर में सबसे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पहली प्री-वेडिंग रखी गई थी। इसके साथ सभी सितारें भी जामनगर पहुंचे थे, जिसमें अनंत अंबानी ने जामनगर से अपने कनेक्शन के बारे में कई बाते शेयर की थी। अब उन्होंने बताया कि जामनगर उनके पिता का ननिहाल है। जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया है।

12 जुलाई को हुई कपल की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई हैं। जिसके बाद शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया और फिर दो दिनों तक रिसेप्शन चला। जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां शामिल हुई, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के हाई-प्रोफाइल मेहमान देखने को मिले। राधिका और अनंत अंबानी के शादी के फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो