राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Natasa Stankovic In Diwali Party: दिवाली पार्टी में नताशा स्टेनकोविक ने लगाएं चार चांद, अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ दिए पोज

नताशा स्टेनकोविक हाल ही में मुंबई वापस आई हैं और अपने काम पर भी लौट गई हैं। नताशा अपने फिटनेस कोच अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नज़र आईं, जिसके साथ उनके रिश्ते की अफ़वाहें चल रही हैं।
12:38 PM Oct 27, 2024 IST | Anjali Soni

Natasa Stankovic In Diwali Party: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपने रिश्ते को लेकर कुछ महीनो से चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अपने तलाक के बाद अपने होम टाउन सर्बिया चली गई थीं और अभी एक्ट्रेस पिछले दिनों ही वह वापस मुंबई आई हैं। ऐसे में वह अपने काम पर भी लोट गई हैं, एक्ट्रेस हाल ही में बी-टाउन की एक दिवाली पार्टी में शामिल हुईं, जहां उनका गजब अंदाज देखने को मिला। इस इवेंट में उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें नताशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

फिटनेस कोच के पार्टी में आई नजर

नताशा अपने फिटनेस कोच अलेक्जेंडर एलेक्स के साथ पार्टी में शामिल हुईं, इनके बारे में कुछ रूमर्स भी थे कि ये दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं। जिसके बाद अब अलेक्जेंडर का नाम नताशा के साथ जुड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है अब हाल ही की पार्टी में भी नताशा उनके साथ ही नजर आ रही हैं। पार्टी में नताशा बहुत ज्यादा खूबसूरत लग रही है नताशा ने वियर की रेड कलर की साड़ी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

जुलाई में हुआ था हार्दिक से तलाक

नताशा स्टेनकोविक साल की शुरुआत से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि नताशा और हार्दिक अलग हो गए है, दोनों ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट शेयर कर इस बात को क्लियर किया था। दोनों ने अलग होने के साथ-साथ यह भी क्लियर किया था कि बेटे की परवरिश दोनों मिलकर करने वाले हैं।

यह भी पढ़े: The Sabarmati Report Teaser: 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर खड़े कर देगा रौंगटे, दिखा विक्रांत मैसी का जबरदस्त लुक

Tags :
Abu Jani Sandeep KhoslaAbu Jani Sandeep Khosla Diwali PartyAleksander Alex IlicBollywood Diwali partyDiwali 2024Diwali BashDiwali Party 2024Happy Diwalihardik pandyaNatasa StankovicNatasa Stankovic new boyfriend
Next Article