• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Natasa Stankovic Post: नताशा स्टेनकोविक ने डाइवोर्स की अफवाहों पर लगाया ब्रेक, एक बार फिर शेयर की खास फोटो

Natasa Stankovic Post: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के तलाक की खबरों को लेकर फैंस बेहद कंफ्यूज थे, ऐसे में अभी तक इस बात का किसी ने भी ऑफिशियल बयान...
featured-img
Natasa Stankovic Post(post-google)

Natasa Stankovic Post: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के तलाक की खबरों को लेकर फैंस बेहद कंफ्यूज थे, ऐसे में अभी तक इस बात का किसी ने भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। परन्तु इससे पहले नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम से पति का सरनेम पांड्या हटा दिया और फिर दोनों की साथ वाली तस्वीरें भी हटा दी। जिसके बाद सभी फैंस दोनों के डाइवोर्स की अफवाहों को सच मान रहे थे। इस बीच नताशा ने फिर कुछ पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें यह साबित हो गया है कि दोनों कपल एक दूसरे से अलग नहीं हो रहे हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा का नहीं होगा तलाक!

नताशा ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर हार्दिक के साथ अपनी शादी की सभी तस्वीरों को री-स्टोर कर लिया है। साथ ही वह इस दौरान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव भी रही हैं। हर दिन नताशा स्टेनकोविक ने हैरान करने वाली पोस्ट शेयर की हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपने पोस्ट से हर किसी को हैरान कर दिया है। इस पोस्ट में नताशा ने अपने पालतू डॉग की एक फोटो शेयर की है, जिसमें डॉग ने बेबी पिंक कलर के पांडा वाले कपड़े पहने हैं। फोटो के साथ नताशा ने कैप्शन में लिखा Baby Rover Pand(Y)a। इस कैप्शन को पढ़ सभी फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों के बीच अब सब ठीक है।

इस कारण उड़ी तलाक की अफवाहें

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की तलाक की अफवाहें कई दिनों से वायरल हो रही हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि सबसे पहले नताशा ने सोशल मीडिया से अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा दिया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या संग की कई तस्वीरों को सोशल मीडिया से हटा दिया था। बता दें कि कपल ने 31 मई, 2020 को कोर्ट मैरेज की थी। इसके बाद बीते साल 2023 में कपल ने वैलेंटाइन डे के मौके पर रीति-रिवाज के साथ ग्रैंड अंदाज में शादी की थी। इस शादी में सभी परिवार के लोग मौजूद थे और इनकी शादी की तस्वीरों को फैंस ने बहुत पसंद किया था।

यह भी पढ़े: Lok Sabha Election Result 2024: इस बार कंगना रनौत, पवन सिंह या मनोज तिवारी कौन जीतेगा बाजी? जाने किसकी सीट है आगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो