• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Naga Chaitanya Ex Wife: नागा चैतन्य ने दूसरी शादी से पहले मिटाई Ex वाइफ Samantha की आखिरी याद, लिया बड़ा फैसला

नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने 2021 में तलाक ले लिया था और तब से दोनों ने अपने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की सभी यादें हटा दी थीं। अब नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी करने का फैसला लिया है
featured-img

Naga Chaitanya Ex Wife: नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु शादी के बाद 2021 में अलग हो गए थे, इसके बाद दोनों ने अपनी सभी मेमोरी को सोशल मीडिया से हटा दिया था। नागा चैतन्य और सामंथा रूथ की तलाक की खबर सुन सभी फैंस हैरान हो गए थे। अब नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया है, जिसने सभी के सामने हलचल मचा दी है। अब एक्टर ने अपनी Ex वाइफ Samantha की निशानी भी मिटा दी है।

नागा चैतन्य ने हटाई सामंथा की तस्वीर

बता दें कि चैतन्य और शोभिता की सगाई के बाद भी नागा चैतन्य के इंस्टाग्राम फीड पर उनकी एक्स पत्नी सामंथा से जुड़ी कुछ पोस्ट दिखाई दे रही थी। ये पोस्ट अक्टूबर 2021 में उनके अलग होने की घोषणा करने वाली थी। वहीं दूसरी पोस्ट दिसंबर 2018 की फिल्म 'माजिली' का पोस्टर था, आखरी तस्वीर में वह एक रेस ट्रैक पर ली गई तस्वीर थी। अब शादी से पहले उन्होंने इन सभा फोटोज को हटा दिया है।

सामंथा-नागा का रिश्ता हुआ खत्म

नागा चैतन्य ने अपनी एक्स वाइफ सामंथा की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी है, रेड कलर की रेस कार के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा 'थ्रो बैक...मिसेज और गर्लफ्रेंड।' अब शोभिता संग शादी रचाने से पहले उन्होंने इन सभी फोटोज को हटा दिया है। दोनों ही अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और एक-दूसरे से सभी रिश्ते खत्म कर लिए है। सामंथ से अलग होने के बाद से चैतन्य का नाम शोभिता से जोड़ा जा रहा था। अगस्त के पहले हफ्ते में दोनों ने सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।

यह भी पढ़े: The Sabarmati Report Teaser: 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर खड़े कर देगा रौंगटे, दिखा विक्रांत मैसी का जबरदस्त लुक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो