Munna Bhaiya Returns in Mirzapur: मिर्जापुर 3' बोनस एपिसोड में मुन्ना भइया मचाएंगे बवाल, जानें कब होगा रिलीज़
Munna Bhaiya Returns in Mirzapur: 'मिर्जापुर' प्राइम वीडियो की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है। पहला सीजन से ही ये बहुत हिट रहा है, इसके बाद से ही इसकी दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में रही है। इस सीरीज में कालीन भैया, गुड्डू पंडित से लेकर मुन्ना भैया तक जैसे किरदार देखने को मिले हैं। परन्तु सीजन 3 में फैंस मुन्ना भैया को बहुत मिस कर रहे थे। ऐसे में अब मुन्ना भैया के लॉयल फैंस के लिए खुशखबरी है, 'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड आ रहा है। जिसमें मुन्ना भैया फिर से अपनी धमाकेदार एंट्री लेने वाले हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो ने शेयर किया है।
मुन्ना भैया मिर्जापुर 3 में लेंगे एंट्री
मुन्ना भैया का किरदार दिव्येंदु शर्मा ने निभाया था, बता दें कि मिर्जापुर के पहले और दूसरे सीजन में मुन्ना भैया नजर आए थे। उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबके होश उड़ा दिए थे। अब मिर्जापुर 3 के बोनस एपिसोड में मुन्ना भैया फिर से नजर आने वाले हैं, प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है। उसमें मुन्ना भैया के रूप में दिव्येंदु कहते हैं, 'हम क्या गए, बवाल मच गया। सुना है हमारे लॉयल फैंस ने हमें बहुत याद किया हमको। सीजन 3 में आपने कुछ चीजें मिस की हैं। वो हम खोज के ले आये हैं, सिर्फ आप के लिए। क्योंकि हम करते पहले हैं, सोचते बाद में हैं।'
अब आएगा भौकाल
'मिर्जापुर 3' का बोनस एपिसोड बेहद जबरदस्त होने वाला है। साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, 'बवाल होने वाला है, क्योंकि बोनस एपिसोड आ रहा है। 30 अगस्त को प्राइम वीडियो पर देखें मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड मुन्ना भैया के साथ।' इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी हैं। अभी तक 'मिर्जापुर' सीरीज के 3 सीजन रिलीज़ हो गए है और तीनों ही सीजन सुपर-डुपर हिट रहे हैं। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे स्टार्स देखने को मिले हैं।
फैंस ने मिस किया मुन्ना भैया का किरदार
बता दें कि 'मिर्जापुर 2' में मुन्ना भैया का अंत हो जाता है, उन्हें गोली लगती है। अब सीजन 3 की शुरुआत में सबसे पहले मुन्ना भैया के अंतिम संस्कार को ही दिखाया जाता है। परन्तु मुन्ना भैया फैंस के सबसे पसंदीदा किरदार में से एक है और जैसे ही फैंस ने ये प्रोमो वीडियो देखा वह बहुत खुश हो गए है।