Mirzapur 3 Bonus Episode: अब नहीं करना होगा मिर्जापुर 4 का इंतज़ार, इस दिन रिलीज़ होगा बोनस एपिसोड
Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर सीजन 3' सबके दिलों पर राज कर रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी लोग आगे की कहानी जानने के लिए बेताब है। अब इसके बाद ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो ने एक प्रोमो शेयर किया है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मरने के बाद फिर से मुन्ना भैया जिंदा हो सकते हैं। ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें गुड्डू पंडित खुद ही इस बात का हिंट दे रहे हैं कि अब बोनस एपिसोड जल्द ही आने वाला है।
जल्द आएगा बोनस एपिसोड
इस वीडियो को खुद ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो ने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। प्रोमो में गुड्डू पंडित यानी अली फजल कह रहे हैं-'क्या घूर रहे हो बे...अभी अमेजन के ऑफिस से आ रहे हैं। मिर्जापुर सीजन 3 के डिलीटेड सीन निकलवाकर। अब इतना कैलोरी बर्न हुआ है हमारा.प्रोटीन इंटेक तुम्हारे पिता जी पूरा करेंगे। पैनी नजर रखना.. बोनस एपिसोड आने वाला है प्राइम पर इसी महीने. देखोगे तो भौकाल मच जाएगा एकदम.'
फैंस के लिए खुसखबरी
अली फजल ने आगे कहा- 'होश उड़ जाएंगे. एक बहुत ही चर्चित लौंडा भी इसमें इनवॉल्वड है। हम ही उसे मौत के घाट उतारे थे। अर्थात डिलीट मारे थे, लेकिन बहुत जलवा है उसका वापस आना चाह रहे हैं। देखिए मिर्जापुर सीजन 3 का बोनस एपिसोड आ रहा है इस महीने प्राइम वीडियो पर.' इस वीडियो को शेयर करते हुए अमेजन प्राइम ने कैप्शन में लिखा- 'क्या आप लोग इसके लिए तैयार है? बोनस एपिसोड आने वाला है।
फिर से होगी मुन्ना भैया की वापसी
प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए है। लोगों ने मान लिया है कि बोनस एपिसोड के ज़रिए मेकर्स मुन्ना भैया की वापसी कराने वाले है। इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “कितना जलवा है मुन्ना भैया का कि बोनस एपिसोड लाना पड़ रहा है सिर्फ उसके लिए, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “भैया में भैया, मुन्ना भैया।