Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा की मां ने पति के मौत पर दिया अपना बयान, इस मामले पर बताई पूरी बात
Malaika Arora Father Suicide: मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की आत्महत्या की खबर ने हर तरफ तहलका मचा दिया है। बता दें कि बुधवार की सुबह मलाइका के पिता ने बालकनी से कूदकर जान दे दी। इस घटना से एक दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता एक साथ घर पर फैमिली डिनर के लिए गई थीं। परन्तु इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। अभी इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम फॉरेंसिक जांच भी कर रही है।
मलाइका की मां ने बताई पूरी दास्तां
मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता की आत्महत्या के बाद उनकी मां जॉयसी का बयान सामने आया है। मां ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि अनिल हर सुबह बालकनी में बैठकर अखबार पढ़ते थे। जॉयस ने पुलिस को यह भी बताया कि बुधवार की सुबह जब उन्होंने लिविंग रूम में अपने पूर्व पति की चप्पलें देखीं तो वह उन्हें बालकनी में ढूंढने गईं। जब वह वहां नहीं मिले तो उन्होंने झुककर नीचे देखा। बिल्डिंग का चौकीदार मदद के लिए चिल्ला रहा था। जॉयसी ने पुलिस को यह भी बताया कि अनिल मेहता किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं थे।
View this post on Instagram
पुलिस ने दिया अपना बयान
मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ''अनिल मेहता (अरोड़ा) की बॉडी मिली है। वह छठे फ्लोर पर रहते थे। हम डिटेल में इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं, हमारी टीम यहां मौजूद है। हम सभी एंगल से डिटेल में इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं। हमारी टीम और फॉरेंसिक टीम यहां मौजूद है...शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम सभी डिटेल पर काम कर रहे हैं...प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का लग रहा है, हम आगे की जांच कर रहे हैं।''
सदमे में मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा
अनिल अरोड़ा के निधन के बाद मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन को भी स्पॉट किया गया है। वह भी दौड़ते हुए पिता के घर पहुंचीं, बता दें कि एक रात पहले ही दोनों बहनें माता-पिता के घर मिलने पहुंची थीं। इसके कुछ घंटो बाद ही यह हादसा हुआ उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हालत हो जाएगी। फिलहाल परिवार इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहा है।
.