Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, भगवा साड़ी पहनकर संगम में लगाई डुबकी
Mahakumbh 2025 : इन दिनों प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव चल रहा है। जिसमे देश-विदेश के लाखों करोड़ों भक्त भाग ले रहें हैं। महाकुंभ का जोश और भाव पूरे देश में बना हुआ है। इस बॉलीवुड के सितारे भी महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में डूबकी लगाने वाले सितारों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में महाकुंभ मेले में भाग लीं पहुंची। इस दौरान उन्होंने भगवा रंग की साडी पहनकर संगम में डूबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने गुरुओं से भी भेंट की और सनातन धर्म के बारे में बात की।
सनातनी धर्म के बारे में कही ये बात
महाकुंभ में पहुंची बॉलीवुड अदकारा ईशा गुप्ता ने त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान भगवा रंग की साडी पहनी थी। इस दौरान उन्होंने धर्म के बारे में भी चर्चा की, ईशा गुप्ता ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अपने प्रयागराज आने को लेकर कुछ बाते बताई। जिसको लेकर वे सुर्खियों में आ गई हैं। जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. ईशा ने इस दौरान कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है, किसी और पर टिप्पणी देना नहीं है। इसीलिए वह कोई टिप्पणी नहीं देंगी।
View this post on Instagram
महाकुंभ में आने के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वह यहां एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की हैसियत से नहीं आई है। उन्होंने कहा कि वह सनातन धर्म के हैसियत और सनातनी के धर्म से आई हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह एक बेटी और भारतीय होने की हैसियत से महाकुंभ में शामिल होने के लिए आई हैं, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस दौरान लोगों से अपील की चाहे धर्म के लिए आए या कर्म के लिए आए, पर आए जरूर।
ये सितारे अभी तक कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में आये दिन कोई ना कोई बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस पहुंच रहे हैं। अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा, मिलिंद सोमन, पूनम पांडे, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी और तनीषा मुखर्जी जैसे कई सेलेब्स अब तक महाकुंभ पहुंच कर संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। हाल ही में राजकुमार राव भी अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ पहुंचे इसके अलावा नीना गुप्ता संजय मिश्रा भी वध की टीम के साथ कुम्भ मेले में पहचे थे। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए भारत आए इंटरनेशनल स्टार क्रिस मार्टिन ने अपनी पार्टनर और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन संग संगम में डुबकी लगाई थी जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धड्ड्ले से वायरल हुए थे।
ये भी पढ़ें :
.