राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Krushna Abhishek Reunites With Govinda: बरसों बाद गोविन्दा संग ठुमके लगाते दिखे कृष्णा अभिषेक, दोनों को देख खुश हुई आरती सिंह

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के आने वाले एपिसोड में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक एक साथ दिखाई देंगे। यह पहली बार होगा जब दोनों मामा-भांजा सालों बाद एक साथ स्टेज पर नजर आएंगे। प्रोमो में, कृष्णा गोविंदा को 'हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और मामा नंबर 1' कहते हुए दिखाई देते हैं।
03:27 PM Nov 28, 2024 IST | Anjali Soni

Krushna Abhishek Reunites With Govinda: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के दूसरे सीजन पर जमकर धमाल मच रहा है। इस नए सीजन का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' का नया प्रोमो आया है जिसमें बरसों बाद एक बार फिर से गोविंदा अपने भांजे कृष्णा के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस शो में ये एपिसोड धमाल मचाने वाला है, दोनों मामा और भांजा को इतने सालों बाद साथ देख कर सभी बहुत खुश होने वाला है।

कृष्णा अभिषेक ने मामा के लिए कहीं ये बात

कृष्णा अभिषेक इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- बहुत साल बाद मिले, आज नहीं छोड़ूंगा मैं। इसी के साथ दोनों गले मिलने लगते हैं। इसके बाद कृष्ण गोविंदा की तारीफ करने लगते हैं और कहते हैं-हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 और मामा नंबर 1...ये सुनते ही गोविन्दा कहते हैं- ये मामा नंबर 1 का क्या मतलब हुआ? हल्के में लेके मामा बना रहा है क्या? इस दौरान कृष्णा की बहन आरती की भी एक झलक नजर आ रही है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बरसों बाद इस मुलाकात को लेकर बेहद खुश हो रही हैं।

गोविन्दा ने उड़ाया मजाक

वायरल वीडियो में कृष्णा के साथ शक्ति कपूर कहते दिख रहे हैं- चार साल हो गए, मेरे से 4 हजार उधार लिए थे, अभी तक वापस नहीं किया। इसी दौरान गोविंदा अपने पैर में गोली लगने वाली घटना को याद कर उसका मजाक उड़ाने लगते हैं। इसके बाद शक्ति कहते हैं-42 साल में कोई कह दे कि मेरा अफेयर किसी से हुआ...

दिखीं शक्ति कपूर और चंकी पांडे की मजाक-मस्ती

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2' के अगले एपिसोड में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे भी शामिल हुए। शो में तीनो ने मिलकर माहौल बना दिया, इस एपिसोड का लुत्फ आज से ठीक दो दिन बाद 30 नवंबर, 2024 को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है। इसके साथ गोविंदा और कृष्णा को एक साथ देख आरती सिंह बहुत इमोशनल और खुश हो गई।

Tags :
krushna abhishek dancing with govindakrushna abhishek reunites with govindathe great indian kapil show krushna abhishekकृष्णा अभिषेक ने मामा गोविन्दा के साथ डांसद ग्रेट इंडियन कपिल शो
Next Article