राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kavita Kaushik Quit Tv Industry :एक्ट्रेस कविता कौशिक ने छोड़ी टीवी इंडस्ट्री कहा, ऑफर होते हैं डायन के रोल

Kavita Kaushik Quit Tv Industry :टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को तो आप जानते ही होंगे। इन्होने टीवी पर बहुत से शोज में काम किया है। कविता 'बिग बॉस 14' में भी नजर आईं थी। कविता को सही मायने में पहचान...
10:03 AM Jul 24, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
Kavita Kaushik Quit Tv Industry

Kavita Kaushik Quit Tv Industry :टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक को तो आप जानते ही होंगे। इन्होने टीवी पर बहुत से शोज में काम किया है। कविता 'बिग बॉस 14' में भी नजर आईं थी। कविता को सही मायने में पहचान टीवी शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में कविता ने इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटला बनकर दर्शको के दिल जीते, आज भी लोग उन्हें इस किरदार से पहचानते हैं। हाल ही में कविता ने एक इंटरव्यू के दौरान टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कहने के फैसले के बारे में बताया। उनके इस फैसले से फैंस काफी हैरान हैं।

टीवी इंडस्ट्री छोड़ने का कारण

कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा 'टीवी तो मुझे करना ही नहीं है। मैं 30 दिन का काम नहीं कर सकती। हालांकि उन्होंने बताया वे वेब शो या फिल्म करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि, मैं एक एवरेज दिखने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं जो आसानी से हर तरह के रोल में ढल जाए। सिर्फ कुछ ही तरह के रोल हैं जो मेरी पर्सनैलिटी पर फिट बैठते हैं। मुझे डायन के रोल के लिए टीवी शो ऑफर होते रहते हैं। लेकिन मैं अब वैसी जिंदगी नहीं जी सकती जो तीन साल पहले थी जब मैं टीवी कर रही थी। मैं उस फेज के लिए आभारी हूं लेकिन मैं यंग थी और मुझे पैसा चाहिए था लेकिन अब मैं उस तरह का समय नहीं दे सकती।

टीवी कंटेंट को यंग जेनरेशन के लिए बताया खराब

कविता ने आगे कहा, 'टीवी कंटेट रिग्रेसिव लगता है इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती। एक समय था जब टीवी प्रोग्रोसिव था और हमारे पास कई तरह के शो थे। उस समय वैराइटी के साथ मनोरंजन भी था। लेकिन आज जिस तरह का कंटेंट टीवी पर दिखा रहे हैं, वो यंग जेनरेशन के लिए खराब है।

रियलिटी शो के कारण नफरत

उन्होंने कहा कि आजकल रियलिटी शो और सीरियल्स में जिस तरह का रिग्रेशन दिखाते हैं, उससे लोगों में एक-दूसरे से नफरत की भावना आने लगती है। मैं भी इसका हिस्सा रही हूं और मुझे बहुत दुख है। वे टीवी पर जो दिखाते हैं मैं उसे एक्सेप्ट नहीं करती। इसके साथ ही उन्होंने कहा अधिकांश लोगो को जो टीवी पर दिखा रहा है वो सच लगता है, इससे वो इंस्पायर होते हैं।

Tags :
Entertainment newsKavita KaushikKavita Kaushik newsKavita Kaushik quits TV industryKavita Kaushik TV showsTV gossip