Karan Aujla Concert: करण औजला के कॉन्सर्ट में हुआ हादसा, सामने आया वायरल वीडियो
Karan Aujla Concert: सिंगर करण औजला रविवार, 15 दिसंबर को दिल्ली आए थे, करण के कॉन्सर्ट में लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। कॉन्सर्ट में लोग एक-दूसरे पर डिब्बे फेंकते और हाथापाई करते देखे गए। कॉन्सर्ट के वीआईपी लाउंज में यह लड़ाई देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस को इस मामले हस्तक्षेप करना पड़ा। कॉन्सर्ट के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं, जिससे अब कॉन्सर्ट की सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ गई हैं। दिलजीत के बाद अब करण औजला के कॉन्सर्ट में भी हिंसा का मामला सामने आया है।
करण औजला के कॉन्सर्ट में हुई मारपीट
करण औजला का कॉन्सर्ट गुरुग्राम के एयरिया मॉल में हुआ, इस कॉन्सर्ट में 12000 से ज्यादा लोग मौजूद थे जहां लोगों ने एक-दूसरे पर डिब्बे फेंके और मारपीट की। कॉन्सर्ट में करण औजला के संग रैपर बादशाह भी मौजूद थे, इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी स इवेंट में नजर आए। एक्टर इस समय अपकमिंग फिल्म 'बेबी जॉन' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। अपने परफॉर्मेंस के बाद, सिंगर करण ने कहा, 'गुरुग्राम का धन्यवाद! आज की रात बहुत शानदार थी! आप लोग अच्छे से जानते हैं कि एक बेहतरीन पार्टी और जश्न कैसे मनाया जाता है! वरुण, बादशाह भाई को आज रात आने के लिए धन्यवाद।' उन्होंने तौबा तौबा, सॉफ्टली और मेकिंग मेमोरीज जैसे अपने चार्ट-टॉपिंग हिट गाने भी गए। इसके बाद 17 और 19 दिसंबर को सिंगर फिर से धमाका करने वाले हैं।
सिंगर ने बॉलीवुड में मचाई धूम
करण औजला ने अपने सॉन्ग 'तौबा तौबा' से पूरे बॉलीवुड में धूम मचा दिया था। इसके साथ ही सिंगर का भारत दौरा 7 दिसंबर, 2024 को चंडीगढ़ से शुरू हुआ था और ये 5 जनवरी, 2025 को हैदराबाद में खत्म होगा। सिंगर 21 और 22 दिसंबर को मुंबई, 24 दिसंबर को कोलकाता, 29 दिसंबर को जयपुर और 31 दिसंबर को अहमदाबाद धमाका करने वाले हैं। फिल्म 'बैड न्यूज' में अपने जबरदस्त सॉन्ग 'तौबा तौबा' से करण औजला ने माहौल बना दिया था, सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया था।